Sunday, 18 September 2022

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मां और बेटी ने डॉक्टर को पीटा।

थाने में एक दुसरे लगाए आरोप।

मेरठ 17 सितंबर (CY न्यूज) थाना पल्लवपुरम स्थित एक चिकित्सक को एक युवती से शादी को इन्कार करना उस समय भारी पड गया। जब शनिवार को युवती ने अपनी मॉ के साथ मिलकर चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मां बेटी को क्लीनिक से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहें। फलावदा के पास मनवाडी गांव निवासी डा.नरेश नागर का पल्लवपुरम फेज-2 की डिवाइडर रोड पर एल-4 में नागर क्लीनिक है। डा.नागर ने बताया कि करीब तीन महीने पहले दौराला निवासी करीब 25 वर्षीय युवती उनके क्लीनिक पर रिसेप्शन पर नौकरी करने आई थी।नौकरी लगने के करीब एक महीने बाद ही युवती ने चिकित्सक से प्यार करने की बात कहते हुए उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। चिकित्सक ने शादी करने से इनकार कर दिया। चिकित्सक के अनुसार शुक्रवार शाम को भी युवती जब क्लीनिक से घर जा रही थी, तब भी वह शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर गई थी। शनिवार सुबह रोज की तरह डॉक्टर क्लिनिक पहुंचे। मगर ड्यूटी पर जब तक युवती नहीं आई थी। क्लीनिक खुलने के करीब एक घंटे बाद ही अपनी मां और अन्य के साथ युवती क्लीनिक पर पहुंच गई। डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मां और साथ आए लोगों संग मिलकर डाक्टर को क्लीनिक में पीटा। हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...