Thursday, 22 September 2022

वेंक्टेश्वरा में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ”इंजीनियंरिग में स्कोप एवं रोजगार मे अवसर” विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

इंजीनियरिंग के छात्र का काबिल एवं जागरूक होना अति आवश्यक: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।


मेरठ 21 सितंबर (CY न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ”इंजीनियंरिग में स्कोप एवं रोजगार मे अवसर” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टैक, एम.टैक एवं पोलीटेक्निक के लगभग 100 छात्रो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यशाला का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती एवं कैम्पस डायरेक्टर डा.प्रताप सिंह, डीन डा.रवि शंकर, एच.ओ.डी ललित कुमार, मुख्य वक्ता पारस अग्रवाल, तुषार यादव आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र को जागरूक रहकर यह पता होना चाहिए कि उसे किस फील्ड की तैयारी करनी है। इस अवसर कैम्पस डायरेक्टर डा.प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन करने का मुख्य कारण यही है कि इंजीनियरिंग के छात्रो को यह पता चल सके कि उसे कि अपने ट्रेन्ड के अनुसार उसको कैसे अपनी स्किल को डवलप करना है। इस अवसर पर डीन/रजिस्ट्रार रवि शंकर, डिप्टी सी.ओ.ई दुष्यंत मिश्रा, एच.ओ.डी ललित कुमार, प्राची यादव, सविता, सनील, अभिनव राणा, धर्मेन्द्र तेवतिया एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचंल चौधरी ने किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...