मेरठ 21 सितंबर (CY न्यूज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विधानसभा सिवालख़ास के मंडल जानी अंतर्गत अमृत सरोवर मुजककिपुर तालाब पर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सेठी मौजूद रही। जिला अध्यक्ष मंजू सेठी ने सिवालखास में शकील रजा के कार्यालय पर मोदी के चित्र की प्रदर्शनी को निहारा ओर गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। साथ ही गांव के लोगो को अपील की कि आपने आसपास स्वच्छता कैसे रखें और वृक्ष की क्या अहमियत है। वृक्ष की रक्षा करने के साथ-साथ तालाबों की भी रक्षा करने की अपील की। तालाबों में कूड़ा न डालने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए कहा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल, शकील रजा, जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरेशी, अल्पसंख्यक मोर्चा योगेंद्र चौहान, अंकित चौहान, प्रदीप ठाकुर, मनोज कुराली, महिपाल बाल्मीकि, मुदस्सिर, अनस और बड़ी संख्या में जिला व मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment