Monday, 19 September 2022

रविवार को खेले गये पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मैच।

मेरठ 18 सितंबर (CY न्यूज) पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच प्रदीप एकादश व एवंन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एवंन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर  प्रदीप एकादश को 175 रनों का लक्ष्य दिया। तनुज 69 रन बनाकर नॉट आउट रहे व आबिद ने 36 रन बनाए। आयुष, राजपूत, डा.इरफान ने 2-2 व शशांक रवि सूरज ने 1-1 विकेट लिया। प्रदीप एकादश इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.2 ओवरों में मात्र 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रदीप ने 19, अक्षय 16 व आयुष, राजपूत नॉट आउट रहा कर 11 रन बनाए। गुड्डू, आबिद, आस मोहम्मद व उम्र सैफी ने 2-2 विकेट लिए। एवंन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 91 रनों से जीत लिया। द्वितीय मैच पावर हिटर व गेम चेंजर के बीच खेला गया। गेम चेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवरों में सभी विकेट खोकर पावर हीटर को 111 रनों का लक्ष्य दिया। गौरव 30, सुधांशु 21व राघव भाटी ने 14 रन बनाए। पावर हीटर के गेंदबाज आशीष 5 व सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर हीटर की टीम ने 17 ओवरों में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया। जयकुमार 39, निहाल 17, कप्तान अमित ने नॉट आउट 14 रन बनाएं। गेम चेंजर के गेंदबाज गौरव गर्ग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट व रविंद्र ने 2 विकेट लिए। इस मैच को पावर हिटर ने 3 विकेट से जीत लिया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच आबिद व दूसरे बैच के मैन ऑफ द मैच आशीष को मोहित, कोच उमेश वर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। जिसमें उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी, वी.एस स्पोर्ट्स एकेडमी, गेम चेंजर क्रिकेट क्लब, एवन क्रिकेट क्लब है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...