फॉरेंसिक विशेषज्ञ के साथ गोवा रिसॉर्ट पहुंची सी.बी.आई।
जुटाए जाएंगे अहम सबूत।
पणजी (एजेंसी) 17 सितंबर (CY न्यूज) भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में मौत के मामले की जांच सी.बी.आई ने अपने हाथ ले ली है। रिपोर्ट के अनुसार सी.बी.आई की एक टीम गोवा के उस रिसॉर्ट में पहुंची जहां वह अपनी मौत से पहले रुकी थीं। सी.बी.आई की टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ भी हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशली मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सोनाली फोगाट को बेसुध अवस्था में बाहर लाया जा रहा है। सी.बी.आई अधिकारियों ने सोनाली के परिवार को बताया था कि इस मामले में सी.बी.आई की दो टीमें बराबर जांच कर रही हैं। शुक्रवार को एक टीम जहां सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथन कलां पहुंची तो दूसरी टीम गोवा के अंजुना थाने पहुंची। दूसरी टीम ने अंजुना थाने से केस से संबंधित कई दस्तावेज लिए हैं। हरियाणा के हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि सोनाली हत्याकांड की जांच सी.बी.आई को 23 सितंबर तक नहीं सौंपने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। खाप प्रतिनिधियों की मांग पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा में दो महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिए थे।

No comments:
Post a Comment