Monday, 17 October 2022

12वीं मंजिल से कूद कर युवती ने की आत्महत्या।

एम.एस.सी में गोल्ड मेडलिस्ट थी युवती।

सुलतानपुर 16 अक्टूबर (CY न्यूज) पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसके हाथ पर लिखे फोन नंबर के जरिए पुलिस वालों ने परिजनों को सूचना दी। घरवालों का कहना है कि युवती अवसाद में रहती थी, इस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसने इसके लिए माफी भी मांगी है। हाथ पर लिखा है मम्मी पापा मुझे माफ कर देना। हाथ पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर परिजनों को दी गई सूचना

रविवार की सुबह युवती 12 मंजिल वाली बिल्डिंग की छत पर गई और वहां से कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के हाथ पर लिखे फोन नम्बर पर संपर्क कर उसके घरवालों को सूचना दी। साथ ही घायल युवती को जिला अस्पताल लेकर के गए, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवती के ममेरे भाई संदीप सिंह ने बताया कि बहन प्रियंका पिछले कुछ महीनों से अवसाद ग्रस्त थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल से उसका इलाज भी चल रहा था। वह एम.एस.सी में गोल्ड मेडलिस्ट थी। सुबह सामान्य परिस्थितियों में टहलने के लिए निकली। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...