मेरठ 15 अक्टूबर (CY न्यूज) भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मनेजमेंट कॉलेज (आई.आई.एम.टी) में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग चार सत्रों में संपन्न हुआ। जिला मीडिया प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रुप मे भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने वैचारिक अधिष्ठान एवं कार्य पद्धति विषय पर अपना पाथेय दिया। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा ने की।
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें भारतीयता की भावना को युवाओं के अंदर प्रेरित करना होगा।
युवा राष्ट्र की नींव है अतः हमें युवाओं को सही दिशा एवं कार्य पद्धति के बारे में भी बताना होगा। उन्होंने कहा कि सीखना वैचारिक रूप से सुनने, समझने, एवं बुनने व गुनने की प्रक्रिया पर निर्भर करता है। युवाओं का राजनीति में प्रवेश व्यवसायिक न होकर राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए। सेवा, संघर्ष, बलिदान की प्रक्रिया ही भारतीय जनता युवा मोर्चा की पहचान है।
सबल, श्रेष्ठ एवं सुखी राष्ट्रीय संकल्पना ही भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रबल कार्यपद्धती है।
टीम स्पिरिट, पारस्परिक सम्मान की भावना, दूरदृष्टिता, कम्युनिकेशन सोशल मीडिया यह सभी गुण युवा मोर्चा को सबल एवं सफल बनाते हैं।
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट ने इतिहास एवं विकास विषय पर अपना विषय रखते हुए विस्तृत चर्चा की उन्होंने जनसंघ से लेकर जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के स्थापना एवं उसके विस्तार की चर्चा करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी किस रूप से मजबूत स्तर पर स्थापित है उसके बारे में भी बताया। द्वितीयसत्र की अध्यक्षता अक्षय भड़ाना ने की। तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अंजली चौहान प्रदेश मंत्री भाजयुमो रही। जिन्होंने केंद्रीय सरकार की योजनाओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाएं आज के युवाओं, वृद्ध सभी लोगों के लिए लाभकारी हैं चाहे वह तकनीकि शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा हो सभी के क्षेत्र में सरकार ने कार्य किया है। आत्मनिर्भर भारत की योजना को धरातल पर उतारने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। धारा 370 की समाप्ति पर कश्मीर में आम जनजीवन को लाभ प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार ने सेना के लिए भी कार्य किया है। युवाओं को स्टार्ट अप योजना से आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार ने किया। तृतीय सत्र की अध्यक्षता अखिल गोयल ने की। चतुर्थ सत्र के मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह श्रीमान अशोक जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। जिन्होंने संघ विचार परिवार पर अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संघ के सभी विचार परिवार एक ही वट वृक्ष के अंग हैं चाहे वह विश्व हिंदू परिषद हो, बजरंग दल यह सभी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन है। अतः हम सभी को एक परिवार की भावना के साथ आगे बढ़कर राष्ट्र हित में अपना योगदान देना चाहिए। चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता प्रशिक्षण वर्ग की प्रवासी बहन काजल त्यागी क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा ने की। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा पीयूष शर्मा एवं विनोद जाहिदपुर ने किया। कार्यक्रम में नीति एवं शोध प्रमुख/वर्ग सह-प्रमुख शशांक गुप्ता, नितिन उपाध्याय, हिमांशु, कारण, नेमु, वरुण कुमार, आयुष कौशिक, प्रशांत सूर्यवंशी, निशांत त्यागी, राहुल, राघव, रमन बालियान, वासु भारद्वाज आदि रहे।

No comments:
Post a Comment