मेरठ 15 अक्टूबर (CY न्यूज) कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस (ग्लोबल हैंड वाशिंग डे) पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने अपने पोस्टर के माध्यम से बताया कि हमारे हाथों में गंदगी छिपी होती है। यह सामान्य आंखों को दिखाई नहीं देती। बिना हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन करने से यह गंदगी शरीर में चली जाती है जोकि कई बीमारियों को कारण बनती है।
वही दूसरी ओर हेड बॉय आयान खॉन, पलक कन्नौजिया, सार्थक, इशिता, भव्यांश, कनिष्क, राधिका, वंशिका तथा बरिरा आदि ने लोगों को हाथ की धुलाई के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि खाने से पहले, खाने के बाद, शौच के बाद, खांसने व छिंकने के बाद अच्छे से हाथ जरूर धोएं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा.कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागृत करने का संदेश देने कि सरहाना की और बताया हाथ धोना स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है। आगे यह भी कहा कि ग्लोबल हैंड वांशिंग डे प्रतिवर्ष मनाने का उद्देश्य यही है कि लोगा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

No comments:
Post a Comment