मेरठ 15 अक्टूबर (CY न्यूज) विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत (स्नातक) परीक्षा बंद करने के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमे कहा गया कि एक तरफ जहां शिक्षा सरल और सुलभ होनी चाहिए वही व्यक्तिगत स्नातक को बंद करने के कदमो से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। जिससे साफ जाहिर है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटीयो को फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा के निजीकरण का सबसे ज्यादा नुकसान गरीब गाँव देहात के छात्रों को होगा क्योंकि ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की आर्थिक मदद भी करते है | जो छात्र संस्थागत (रेगुलर्) पढ़ना चाहता है उसके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाये भी नही दी जाती है। जहाँ सरकारी कॉलेज मे शिक्षको की कमी है वहीं दूसरी ओर निजी कॉलेजो मे शिक्षक है ही नही, केवल कागजो मे कॉलेज चल रहे है। ग्रामिण परिवेश मे अब भी महिलाओ को शिक्षा ग्रहण करने मे अनेक कठिनाई आती है उन सभी को व्यक्तिगत (प्राइवेट) शिक्षा ग्रहण करने मे आसानी होती है। चौधरी चरण सिंह विश्विधालय द्वारा शिक्षक और बुनियादी सुविधाओ रहित निजी कॉलेजों के हित मे लिए गए। इस फैसले से आम आदमी पार्टी सहमत नही है और इसे पुनर्स्थापित करने का अनुरोध उपकुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महासचिव जी.एस राजवंशी, कोषाध्यक्ष एस.के शर्मा, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष जूही त्यागी, गुरमिंदर सिंह, यूथ विंग जिलाध्यक्ष तेजस चौहान, छात्र युवा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शुएब, जिला मिडिया प्रभारी मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष करन अग्रवाल, दक्षिण विधान अध्यक्ष सलीम मंसूरी, महासचिव शिव कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment