कटिहार 15 अक्टूबर (CY न्यूज) शनिवार जिला (कटिहार) प्रखंड कटिहार, नया टोला दोहराया में आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता युनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकी नाथ साह ने की। उन्होने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेवक ओमप्रकाश राम के आदेश अनुसार कटिहार जिला के कटिहार प्रखंड में युनियन के कमिटी विस्तार के लिए की गई है। जिसमें नया टोला दोहरिया के नगर वार्ड 38 का वार्ड अध्यक्ष बिक्रम कुमार पिता जगनारायण साह को बनाए गया है। वही बासुकी नाथ साह ने कहा कटिहार जिला के असंगठित, बेरोजगारो, विधवा, विकलागो, मछुवारो को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाया जाएगा। अंत बिक्रम कुमार ने कहा की युनियन से सैकड़ों लोग जुड रहे है। बैठक में हरिलाल, भोला मंडल, दीपक चौरसिया, जगदीश मुर्मू, विकी राय, अशोक राय, रिमी मजूमदार लोक नाथ आदि।

No comments:
Post a Comment