Monday, 10 October 2022

2 दिन की बारिश ने खोली नगर निगम को पोल, जलमग्न हुई कार।

मेरठ 09 अक्टूबर (CY न्यूज) दिल्ली-एन.सी.आर सहित मेरठ में हो रही 2 दिन से लगातार बारिश से आमजन की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर जगह जलभराव से लेकर के खुली नाली भी हादसों का कारण बन रही हैं। ऐसे ही एक तस्वीर मोहनपुरी नाले की है जिसमे एक चलती कार डूब गई। डूबती कार की वीडियो क्षेत्र के पार्षद पवन चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नगर निगम की सारी पोल खोल दी। क्षेत्र के पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त को लिखित में कई बार शिकायत करने पर भी किसी अधिकारी ने नहीं समस्या का संज्ञान नही लिया। इस दौरान वह एक अधिकारी एक्शन अमित शर्मा व जेई मदन लाल का भी नाम लेते दिख रहे हैं। क्षेत्र के पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि कितनी बार नाले की बेरीगेटिंग को लेकर अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं भी नहीं रेंगी। जिसका परिणाम सोमवार को एक आम जन को झेलना पड़ा। सफेद रंग की गाड़ी पुरी तरह से नाले में समा गई हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार सवार की मदद की जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन गाड़ी देखते ही देखते नाले में जलमग्न हो गई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...