Monday, 10 October 2022

दो बच्चों को पिता छात्रा से लडाने चला इश्क।

हिन्दू बता कर की थी 20 दिन पहले दोस्ती, पोल खुली तो हकीकत आई सामने।

मेरठ 09 अक्टूबर (CY न्यूज) शहर में अपने को हिन्दू बता कर छात्राओं को फंसाने का खेल चल रहा है। ऐसा ही एक मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र का सामने आया है। जहां दो बच्चों के पिता ने एक कॉलेज जाने वाली छात्रा को अपने को हिन्दू व अविवाहित बताकर दोस्ती कर ली। जब एक माल में युवक को छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए लोगों ने देखा तो पूरी कहानी निकल कर सामने आयी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की छात्रा एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। 20 दिन पहले ब्रह्मपुरी निवासी राजा उर्फ मुजाहिद ने छात्रा से दोस्ती की। इसके बाद दोनों वाट्सएप पर बात करने लगे। आरोपी ने खुद को हिंदू बताया और अपना नाम राजा बताया। युवक छात्रा से मिलता तो हाथ में कलावा बांधकर पहुंचाता। आरोपी मुसाहिद ने छात्रा से शादी करने की बात कहकर भी छात्रा को मैसेज लिखे, लेकिन छात्रा मना करती रही। युवक नाबालिग छात्रा को लेकर मॉल में ऐसी जगह गया जहां भीड़ भाड़ नहीं रहती। इसके बाद युवक ने छात्रा से अश्लील हरकतें करते हुए प्राइवेट पार्ट्स को छुआ। तभी माल में कुछ लोगों की नजर उस पर पडी तो युवक को पकड लिया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पूछताछ करने में युवक की पोल खुलकर सामने आ गयी। दोनो के व्हाटसएप की जांच की गयी तो पता चला कि दोनो चैटिंग करते थे। छात्रा के पिता को मौके पर बुलाया गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...