कमिश्नरी पार्क में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के तहत लिया गया निर्णय।
मेरठ 30 सितंबर (CY न्यूज) कमिश्नरी पार्क में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के तहत अनु त्यागी व परिजनों को न्याय दिलाने हेतु चल रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने में त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा, कानून सभी के लिए बराबर होता है। अनु त्यागी के परिजनों के साथ एकपक्षीय असंवैधानिक उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की गई, इसीलिए हमारी मांग थी कि जो कार्यवाही अनु त्यागी के घर पर की गई, उसमें सुधार किया जाए, अन्यथा सभी पर एक समान कार्यवाही हो। बताया, उसी के तहत नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में स्थानीय संबंधित प्रशासन द्वारा अन्य जगहों के अतिक्रमण को मुक्त किया गया, यह समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की ताकत का एक परिणाम है। शासन और प्रशासन को आंदोलनकारियों की सभी जायज मांगे शीघ्र पूरी करनी होंगी, अन्यथा आंदोलन और बढ़ेगा, जिसका असर 2024 में भी दिखाई देगा। इस दौरान समाज के कुलदीप त्यागी ने कहा, अनिश्चितकालीन धरना न्याय होने तक चलता रहेगा साथ ही गांव खजूरी में हुए वीभत्स दीपक त्यागी हत्याकांड के लिए भी कड़ा संघर्ष किया जाएगा। शासन और प्रशासन को कठोर कदम उठाना होगा, जिससे भविष्य में किसी और परिवार के बच्चे का सिर धड़ से अलग करने की हिमाकत कोई भी ना कर सके, इतने बड़े हत्याकांड में शासन की कड़ी प्रतिक्रिया होनी चाहिए थी, जो नहीं दिखाई दी। अध्यक्षता आनंद त्यागी और संचालन प्रदीप त्यागी ने किया। धरने में एडवोकेट पुष्पेंद्र त्यागी, प्रवेश त्यागी, प्रशांत त्यागी, योगेंद्र त्यागी, नवीन त्यागी, राजेश त्यागी, हरीश त्यागी, मोहित त्यागी आदि रहें।
No comments:
Post a Comment