Saturday, 1 October 2022

गलत रिपोर्ट मिलने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर सील।

अनूपशहर के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई कार्रवाही।

बुलंदशहर 30 सितंबर (CY न्यूज) शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने  अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट रिपोर्ट दिए जाने पर अनूपशहर के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनय कुमार सिंह के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटर के नोडल अधिकारी डा.गौरव सक्सेना दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाही की जा रही है। अल्ट्रासाउंड के नोडल अधिकारी डा.गौरव सक्सेना ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अनूपशहर के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया है। पीड़ित द्वारा स्वास्थ्य विभाग को शिकायत देते हुए बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपशहर पर प्रसव के दौरान जन्मजात दोष बच्चा पैदा हुआ था। जन्म के कुछ समय उपरांत ही नवजात शिशु की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच में प्रसव से पूर्व में हुए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की गलत रिपोर्ट पाई गई हैं। जिसके आधार पर नोडल अधिकारी ने अनूपशहर एस.डी.एम विमल किशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। डा.गौरव ने बताया जनपद में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अभियान चलाकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...