Sunday, 9 October 2022

पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

 


औरैया 08 अक्टूबर (CY न्यूज) ऑल इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब औरैया इकाई ने पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम को सौंपा ज्ञापन। जिसमें करणी सेना द्वारा विजयादशमी पर बिना परमिशन औरैया सदर में निकाली गई रैली को कवरेज करने गए नेटवर्क10 के पत्रकार अमित परमार का नाम एफ.आई.आर में लिखा जाना गलत है। ज्ञापन में जनपद की ईमानदार पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर निर्दोष पत्रकार का नाम निकालने को लेकर अपील की गई। जिसको लेकर मौजूद पत्रकारों ने निर्दोष पत्रकार का नाम निकालने को लेकर पुलिस अधीक्षक आवास पर दिया ज्ञापन। इस मौके पर पत्रकार जितेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष, पत्रकार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास सक्सेना, पत्रकार जिला सचिव शिवम जादौन, पत्रकार जिला सचिव अयूब खान, पत्रकार अमित गुप्ता संगठन मंत्री, पत्रकार गुरदीप सिंह तहसील अध्यक्ष अजीतमल, पत्रकार पंकज राणावत, पत्रकार श्याम सिंह, पत्रकार सूरज सिंह, पत्रकार वीर सिंह आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...