मेरठ 08 अक्टूबर (CY न्यूज) शनिवार को जानी कला गांव में दिव्यांग क्रिकेट टीम दिल्ली के कप्तान बनाए जाने पर उन्हीं के गांव जॉनी में उत्तर प्रदेश सरकार में दिव्यांगता बोर्ड के सलाहकार धर्म सिंह जाटव अनील प्रमुख भाजपा नेता शकील रजा जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरेशी ने फूल माला से आरिफ का स्वागत किया। और उन्हें रु 11000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया। धर्म सिंह जाटव ने कहा कि आरिफ ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आरिफ तथा उनकी टीम को हर संभव मदद की जाएगी। हमारी दुआ है कि आरिफ की टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत कर अपने क्षेत्र के साथ साथ परदेश का नाम भी रोशन करेगा। इस दौरान टीटू प्रजापति, केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि आरिफ, मेंबर नेता मुशर्रफ रईस रजाउद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रधान साकिब अली, मुकेश प्रधान, भीम सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment