मेरठ 08 अक्टूबर (CY न्यूज) ग्लोबल सोशल कनेक्ट एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री सनातन धर्म बॉयज इंटर कॉलेज, लाल कुर्ती में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी राजेश कुमार आई.एफ.एस रहे। भारत में प्रतिवर्ष वन्य जीव सप्ताह 02 अक्टूबर से ०8 अक्टूबर तक जानवरों और पौधों के जीवन के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आम लोग जो अपने जीवन में उपाय कर सकते हैं उसकी प्रस्तुति एक मूक नाटिका के द्वारा दी। इस नाटिका में बिना कुछ कहे ही बच्चों ने पेड़ व पानी के संरक्षण, प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का एवं प्रकृति को बचाने का एक गहरा संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डी.एन यादव ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपना बौद्धिक विकास करते हुए अपनी रुचि को बढ़ाना होगा तभी वह किताबों से अलग हटकर भी हमारे पारिस्थितिक तंत्र को गहराई तक समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण जैसे विषयों पर भी ध्यान देना होगा। संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने विशेष रूप से बताया कि पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए प्रकृति का संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी अंतर महाद्वीपीय पुनर्वास योजना के तहत देश में चीतों का आगमन एक ऐसा ही क्षण रहा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वन विभाग व आमजन के आपसी सहयोग से हम इस पहल की सफलता सुनिश्चित करेंगे। संस्था के संरक्षक राष्ट्रकवि डा.ईश्वर चंद गंभीर ने अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों को समझाया कि यह अवसर हमें प्रकृति व जीव-जंतुओं की रक्षा के प्रति हमारे दायित्वों का स्मरण कराते हुए इस दिशा में ठोस कार्य करने की प्रेरणा देता है। डा.गंभीर की कविताएं सुनकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई और कविता के माध्यम से काफी कुछ समझने की कोशिश की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए बताया कि मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे के पूरक हैं। बदलते परिवेश में हमें वन्यजीवों के संरक्षण और जैव विविधता के लिए अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। सही नीति और बेहतर कार्यान्वयन से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक साथ कार्य संभव है। पर्यावरण की रक्षा के साथ ही देश की प्रगति भी हो सकती है, यह भारत ने दुनिया को करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों में वन्यजीवों के अधिकारों व अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूकता का विस्तार होगा और प्रकृति व वन्यजीवों की रक्षा के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजेश कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के साथ वार्तालाप तो किया ही साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता-प्रीति एवं ज्योति पावन, गीत एवं नाटिका विजेता कु.बबीता एवम अन्य विजेताओं को ग्लोबल सोशल कनेक्ट की तरफ से प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.बी.पी सिंह ने एक बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों एवम मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.बी.पी सिंह, रविंद्र कौशिक, पवन प्रकाश, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह, अभिषेक शर्मा, डा.ईश्वर चन्द गंभीर, विपुल सिंघल, देवराज सोम, बबिता सोम एवम रविंदर प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment