मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से गौरव पंवार दांतल कंकरखेड़ा मेरठ को युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वैध सुरेश पूनिया, जितेन्द्र सिंह, अमित सोलंकी, योगेश गोस्वामी, प्रदीप जाटव, गुड्डा जैदी, अमित पूनिया आदि मौजूद रहे और भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने पटका पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर संगठन से जुड़ने की बंधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा भामस का परिवार लगातार बढ़ रहा है भामस परिवार भारत के 19 राज्यों में काम कर रहा है। भामस का एक-एक कार्यक्रता जो एक मतदाता भी है राष्ट्र निर्माण में योगदान देता रहेगा और मतदाताओं के हितों के लिए अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा।

No comments:
Post a Comment