मेरठ 12 अक्टूबर (CY न्यूज) माधव पुरम सेक्टर-2 वार्ड-48 में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतिनिधि राजीव गोयल साथ में युवा नेता माधव पुरम सेक्टर-2 गौरव सैनी, योगेश गुप्ता मंडल संयोजक भारतीय जनता पार्टी ने डोर टू डोर, बी.एल.ओ के साथ मिलकर लोगो के वोट बनवाये ओर वोट करने के लिए जागरुक किया।

No comments:
Post a Comment