किठौर 29 अगस्त (चमकता युग) जनपद के किठौर थाना क्षेत्र इलाके में दो किशोरों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह दोनों के शव जंगल में खून से लथपथ मिले हैं।दोहरे हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी,एसपी देहात व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।पूरे मामले में भीड़ को देखते हुए गांव में भी पुलिस लगाई गई है।दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मासूमों की निर्मम हत्या के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।चारों तरफ सिर्फ यही चर्चा है कि इतना निर्दयी हत्यारा कैसे हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। एसएसपी चौधरी के मुताबिक पुलिस गंभीरता में मामले की जांच में जुटी है।जल्द ही केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा।कस्बा शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने आलम अमन ( 13) पुत्र महराज शनिवार शाम 5रू30 बजे घर से निकले थे। उसके बाद दोनों किशोर अपने घर नहीं पहुंचे।परिजनों ने काफी तलाश की,लेकिन सुराग नहीं लगा।रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। दोनों के शव मिलने के बाद सनसनी मच गई।घटना के बाद सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी।एसएसपी प्रभाकर चौधरी,एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। सादिक का पिता मजदूरी करता है,जबकि अमन का पिता गैस एजेंसी पर काम करता है।अमन का एक दूसरा भाई है,जो बीमार रहता है।तनाव को देखते हुए शाहजहांपुर में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।दोनों के शव के बीच में करीब 25 मीटर का फासला रहा।हत्यारों ने दोनों को पहले पीटा भी है,उसके बाद मौत के घाट उतारा।दोनों ने बचाव के लिए हाथापाई भी की होगी,क्योंकि मिटटी में भी निशान मिले हैं।अमन का शव सादिक के शव से कुछ दूरी पर मिला है।ऐसे में पुलिस मान रही है की अमन भाग निकला,जिसको घेरकर 25 मीटर दूर मारा गया। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।ऐसे में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है हत्या रंजिशन लग रही है।हालाकि बिना जांच के कुछ भी कहना गलत होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment