Friday, 31 December 2021

कर्मवीर गुमी का हुआ जगह-जगह स्वागत।


मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) मेरठ दक्षिण विधानसभा के गांव  कुढला व अलीपुर मे मेरठ दक्षिण विधानसभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर गुर्जर गुमी का जगह-जगह स्वागत हुआ। कर्मवीर गुर्जर गुमी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की नीतियों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बात कही। तथा महंगाई, किसान, बिजली के मुद्दों पर विचार रखें और कहा की 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगे। कार्यक्रम में अकरम प्रधान, घनश्याम प्रधान, डा.वाहिद सहजाद, सैफी, फैयाज बाबू खा, पुष्पेंद्र कसाना, हरिराम मास्टर, विजय फौजी, पप्पू भडाना, कपिल भड़ाना, नीतू संजय, शेखर गुर्जर, प्रमेश मुकद्दस गगोल, रणवीर सिंह, महावीर प्रधान, संजीत भाटी, आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...