मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बलवंत नगर स्थित कार्यालय पर ई-श्रम कार्ड बनबाने के लिए कैंप लगाया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया कि कैंप लगाने का उद्देश्य कामगारों एवं श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ श्रमिकों को पहुंचाना है। कैंप का शुभारम्भ संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक अरुण वशिष्ठ ने किया उन्होंने बताया कि इस योजना से कामगारों और श्रमिको को अनेक लाभ मिलेंगे मजदूरों और कामगारों को दुर्घटना बीमा एवं जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा दी जाएगी एवं समय-समय पर सरकार द्वारा संचालित सभी श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा कि सरकार की इस योजना से श्रमिक और कामगार वर्ग आर्थिक रूप से सशक्त होगा। कार्यक्रम में विपुल सिंघल, अनुराग शर्मा, अमित गर्ग, आलोक सिसोदिया, गीता जिंदल, मुकेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
Friday, 31 December 2021
30 दिसंबर के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने की जरूरत- कुलपति डा.जी.के थापलियाल।
सुभारती विश्वविद्यालय में हर्षाेल्लास से मनाया गया आई.एन.ए.दिवस।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 30 दिसंबर की सुबह का आग़ाज़ देशभक्ति से परिपूर्ण भावना के साथ हुआ। अखण्ड भारत की पावन धरती पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार पर अब से 78 वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के द्वारा भारतीय ध्वज फहराएं जाने के ऐतिहासिक दिन को सुभारती विश्वविद्यालय ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सुभारती इंजीनियरिंग कॉलिज के विशाल प्रांगण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित नेताजी सुभाष चन्दबोस शोधपीठ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 70 यू.पी एन.सी.सी बटालियन द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात कुलपति डा.जी.के थापलियाल ने समारोह की विशिष्ट अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के साथ मिलकर आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आज़ाद हिन्द गान हुआ। सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश में कहा कि आज के युवा 30 दिसम्बर के दिवस के सम्बन्ध में कुछ नहीं जानते। यह उनका दोष नहीं है। ये उन्हें कभी बताया ही नहीं गया और न ही कभी उन्होंने किसी पाठ्य पुस्तक में पढ़ा, न घर में चर्चा हुई और न ही किसी नेता ने अपने उद्बोधन में कहा। ये हमारे माता-पिता-शिक्षकों-नेताओं का भी दोष नहीं है क्योंकि कमोबेश वे भी इसी परिस्थिति से निकले। हमें तो सदैव ही यह बताया गया कि भारत को स्वतन्त्रता अहिंसात्मक आन्दोलन के फलस्वरूप प्राप्त हुई परन्तु सच्चाई इससे विपरीत है। भारत को स्वतन्त्रता दिलाने में अहिंसात्मक आन्दोलन के योगदान को मैं नहीं नकारता परन्तु मुख्य योगदान हमारे असंख्य वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों का था जिनमें सबसे विशेष भूमिका नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की रही जिन्होंने अखण्ड भारत की धरती पर प्रथम बार ध्वजारोहण कर अपने साहस का पराक्रम दिखाया। इसी क्रम में सुभारती विश्वविद्यालय इतिहास की सच्चाई को उजाकर करके नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सहित असंख्या महापुरूषों के बलिदान को अपने विद्यार्थियों सहित देश की जनता के सामने रख रहा है ताकि अपने वीरों से प्रेरणा लेकर लोग देशहित में अपना योगदान दे सकें। कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन नेताजी सुभाष चन्द्रबोस द्वारा अखण्ड भारत की धरती पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान-निकोबार) में अपने साथियों के साथ आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण कर भारत को आज़ाद घोषित किया था। साथ ही अण्डमान द्वीप का नाम ‘‘शहीद द्वीप‘‘ एवं निकोबार का नाम ‘‘स्वराज्य द्वीप‘‘ रखा गया था। उन्होंने कहा कि भारत को आज़ाद कराने में जिन महापुरूषों ने अपनी जान की कुर्बानियां दी है हम सभी को चाहिए कि उनसे सीख लेकर देश को सशक्त बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने 30 दिसंबर के इतिहास को प्रमुखता से उजाकर करकेे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान से सभी को प्रेरणा दे रहा है। सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने अंग्रेज सैनिकों से लोहा लेते हुए भारत की पावन धरती पर प्रथम बार अपना ध्वज फहराकर अखण्ड भारत की घोषण की थी। इस दिन को इतिहास में सही जगह नही मिलने पर देश के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को भूला दिया गया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के सपनों को साकार करने हेतु इतिहास की सच्चाई को उजागर करने की दिशा में 30 दिसम्बर को उल्लास के साथ मनाकर अपने शहीदों को याद करके उनके बताएं रास्ते पर चलाने का सभी को संदेश दे रहा है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोधपीठ केे प्रोफेसर अशोक त्यागी ने 30 दिसंबर के इहितास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनेकों महापुरूषों के बलिदान और उनके रक्त से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का लक्ष्य हमेशा देश को अखण्ड बनाना था। पत्रकारिता विभाग के डीन डा.नीरज कर्ण सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण द्वारा देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश को समारोह में सभी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने विशेष कहा कि वैदिक शिक्षा व्यवस्था जो थी वह आश्रम और आचार्य केंद्रित थी, लेकिन मौजूदा शिक्षा व्यवस्था शासन केंद्रित रही है। सुभारती विश्वविद्यालय का अनुसरण अब सत्ता को करना पड़ रहा हैं। इस लिये सुभारती विश्वविद्यालय संस्कारों का संगम हैं। फिजियोथैरिपी कॉलिज के छात्र मंदीप, बी.एस.सी के छात्र दिव्यांशु धीमान, फिजिक्स ऑनर्स की छात्रा चित्रांगी भारद्वाज ने 30 दिसंबर के इतिहास पर विस्तृत व्याख्यान दिया। पत्रकारिता विभाग कीे छात्रा कनक त्रिपाठी ने कविता सुनाई। ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन पत्रकारिता विभाग के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियरिंग से डा.श्रवण गर्ग ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डीके सक्सैना, प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौडा, डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव, डा.मुकेश रूहेला, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.पिंटू मिश्रा, डा.भावना ग्रोवर, डा.गीता प्रबन्दा, डा. एमजासमीन, डा.महावीर सिंह, डा.शिवमोहन वर्मा, डा.अनोज राज, डा.सोकिन्द्र कुमार, डा.अतुल प्रताप, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, नरेश कुमार आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थिति रहें।
जनपद को भिक्षावृत्ति और बाल श्रम से मुक्त कराना होगा: अनीता राणा।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने की कार्यशाला।
सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर भी हुई चर्चा।
आम आदमी पार्टी ने किया सभा का आयोजन।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) शताब्दी नगर में आम आदमी पार्टी मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सेक्टर 4 सी शताब्दी नगर मेरठ में टेंपो चालक दानिश ने किया व प्रचार वहान का फीता कटकर आप उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी सोमेंद्र ढाका द्वारा जिला प्रभारी सी.एम चौहान, जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी व पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थापना में उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। हम 403 सीट पर चुनाव 2022 में लड़ रहे है। यह वो वक्त है जब सभी मतभेद भुलाकर आम आदमी पार्टी का समर्थन करे। चंडीगढ़ के अप्रत्याशित परिणाम आये है। दिल्ली सरकार के जनहित के काम गिनाने लगे तो एक पूरी किताब लिखी जाएगी। सी.एम चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जो कमजोर समझने की भूल करते हैं उनको चंडीगढ़ में पार्टी की जीत को देखना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल की 2 जनवरी में होने वाली महारैली में सभी को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। जो आम आदमी पार्टी की दिशा तय करेगी, दिल्ली में जो सुविधाएं हैं वो उत्तर प्रदेश में भी होनी चाहिए। ओम दत्त को जिताएंगे तो यहां भी सभी वो ही सुविधाएं मिलेंगी जो दिल्ली में मिल रही है। आम आदमी पार्टी से कंधा से कंधा मिलाके चले और पार्टी को मजबूत करें। इसके उपरांत शाम 4रू00 बजे मेरठ 48 शहर विधानसभा से प्रत्याशी कपिल शर्मा द्वारा घंटाघर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और आम आदमी पार्टी मेरठ के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता से आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया गया। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया और 2 जनवरी को लखनऊ में होने वाली केजरीवाल की महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर डा.गुरमिन्दर सिंह, दीपक चौधरी, एस.के शर्मा, तरीकत पंवार, फ़ारूक़ क़िदवई, प्रशांत त्यागी, बबली देवी, मदन सिंह मान, अखिलेश, साजिद, ताहिर, तेजस चौहान, साकिब, हर्ष वशिष्ट, डा.साजिद, शादाब महिगिर, तस्लीम मौजूद रहे तथा देशवीर सिंह, संजीव शर्मा, निर्मेश त्यागी, संजय जोशी, विशाल शर्मा इत्यादि ने अपने विचार रखे। आप माइनॉरिटी विंग उ.प्र प्रदेश उपाध्यक्ष डा.गुरमिन्दर सिंह ने मंच संचालन किया।
कर्मवीर गुमी का हुआ जगह-जगह स्वागत।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) मेरठ दक्षिण विधानसभा के गांव कुढला व अलीपुर मे मेरठ दक्षिण विधानसभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर गुर्जर गुमी का जगह-जगह स्वागत हुआ। कर्मवीर गुर्जर गुमी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की नीतियों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बात कही। तथा महंगाई, किसान, बिजली के मुद्दों पर विचार रखें और कहा की 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगे। कार्यक्रम में अकरम प्रधान, घनश्याम प्रधान, डा.वाहिद सहजाद, सैफी, फैयाज बाबू खा, पुष्पेंद्र कसाना, हरिराम मास्टर, विजय फौजी, पप्पू भडाना, कपिल भड़ाना, नीतू संजय, शेखर गुर्जर, प्रमेश मुकद्दस गगोल, रणवीर सिंह, महावीर प्रधान, संजीत भाटी, आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
एस.जी.एम गार्डन में हुआ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का जिला सम्मेलन।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) बेगमपुल स्थित एस.जी.एम गार्डन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा महासम्मेलन था जिसमें पूरे मेरठ महानगर से 5000 महिला सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति नवल और विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री रुचि गर्ग के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी। और गुरुकुल के बच्चों द्वारा ओम उच्चारण के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी ममता मित्तल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महानगर कोषाध्यक्ष रुचि गर्ग के द्वारा श्रीजी नृत्य नाटिका की। संचालिका अनुराधा शर्मा के बच्चों द्वारा कथक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित महिलाओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा करुणा योद्धा महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रभारी उदिता त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंजू वारियर, महिला जिला अध्यक्ष मंजू सेठी, महामंत्री डॉली गुप्ता और नुपुर जोहरी, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, महेश बाली, जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा के साथ-साथ पूरी महिला महानगर कार्यकारिणी महिलाए उपस्थित रही।
उपजा के पत्रकारो ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का किया स्वागत।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, मेरठ जिला कार्यकारिणी द्वारा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भेंट की। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने मेरठ की क्रांतिधारा पर आने को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी ओर जोरदार स्वागत किया। जिसमे जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर संयोजक अरुण सागर, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला कानूनी सलाहकार मनोज कुमार कश्यप, आई.टी सेल प्रभारी अंकुश राठी, सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, सदर तहसील महामंत्री ठाकुर अमित सिंह के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
सुहागरात को बीवी निकली प्रेग्नेंट, अल्ट्रासाउंड में मिले दो बच्चे तो उड़ गए शौहर के होश।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) खरखौदा थाना क्षेत्र के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सुहागरात की रात ही बीवी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर शौहर से संबंध बनाने से इंकार कर दिया। शक होने पर ससुराल वालों ने नई नवेली दुल्हन का अल्ट्रासाउंड कराया तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, युवती पहले से ही पांच महीने की गर्भवती थी और उसके पेट में दो जुड़वा बच्चे पल रहे थे। बृहस्पतिवार को एस.एस.पी ऑफिस पहुंचे ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि अब युवती के परिजन उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। खरखौदा के पीपलीखेड़ा निवासी सलमान के मुताबिक उसकी शादी बीती 25 दिसंबर को जाकिर कॉलोनी निवासी एक युवती के साथ हुई थी। सलमान का कहना है कि निकाह की पहली रात ही जब वह बीवी के पास गया तो उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर सलमान के साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया। सुबह सलमान ने मामले की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद अगले दिन परिवार के लोग नई नवेली दुल्हन को लेकर मुलायम सिंह हॉस्पिटल में चेकअप कराने पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद दुल्हन के गर्भवती होने की पुष्टि की तो सलमान के परिजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग दुल्हन को लेकर अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे। अल्ट्रासाउंड में युवती पांच महीने की गर्भवती पाई गई। डॉक्टर ने बताया कि युवती के पेट में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। यह खबर मिलते ही सलमान के परिजन हैरान रह गए। सलमान का आरोप है कि उन्होंने युवती के परिजनों से मामले की शिकायत की तो वह उल्टा उन्हें दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। इसी के साथ अब सलमान के परिवार से 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को एस.एस.पी ऑफिस पहुंचे पीड़ित पक्ष ने अपने साथ हुई घटना बताते हुए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद एस.एस.पी ने मामले में जांच के आदेश दिए है।
पुलिस उत्पीडन के खिलाफ सर्राफा व्यापारी बाजार बंद कर धरने पर बैठे, संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों ने मामले को सुलझाया।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) तेलंगाना पुलिस की शहर सर्राफा बाजार में दबिश के बाद व्यापारियों का गुस्सा फूट गया। सर्राफा व्यापार करने वाले कई बाजार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरने पर बैठ गए। पुलिस पर व्यापारी को फंसाने का आरोप लगा तभी कारोबारियों का गुस्सा फूटा गया। आक्रोशित व्यापारियों ने गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद कर सर्राफा व्यापारी को क्लिन चिट देने की मांग रखी। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि जब तक मांग नहीं मान ली जाती हैं तब तक वह प्रतिष्ठान बंद कर धरने पर बैठे रहेंगे। इसी बीच संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता व महामंत्री सरदार दलजीत सिंह आदि भी मौके पर पहुंच गए। तथा उन्होने मौके पर ही एस.पी सिटी तथा सी.ओ को बुलाकर उनसे वार्ता की जिसके बाद बाजार खुले।
Thursday, 30 December 2021
ट्यूशन शिक्षिका से घर में घुसकर किया गैंगरेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों भी मिलेगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ।
योजना के तहत आश्रित परिवार को मिलेगा पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज।
10 जनवरी, 2022 तक सूचना कार्यालय में जमा करना होगा आवेदन-पत्र।
मेरठ 30 दिसंबर (चमकता युग) पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों और उनके परिवारों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा। योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध निजी और सरकारी चिकित्सालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिलेगा। सात दिसंबर, 2021 को शासन द्वारा लिए गए निर्णय के इस संबंध में सूचना निदेशक शिशिर की ओर से सूबे के सभी जिलों के सूचना कार्यालयों को पत्र भेजकर पत्रकारों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है। सूचना निदेशक ने अपने पत्र में कहा है सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किए जाने एवं उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिवारों का डाटा नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों से उनके आवेदन पत्र एवं मान्यता कार्ड की छाया प्रति सहित सभी अभिलेख सूचना कार्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के प्रारूप पर एक्सल शीट में सभी परिजनों का विवरण भरकर जमा करना अनिवार्य है। प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जमा कराए गए आवेदन को जिला सूचना कार्यालय सत्यापित कर मुख्यालय को भेजेगा। इसके साथ ही जनपद स्तरीय प्रेस प्रतिनिधि के द्वारा एक्सल शीट पर भरे गए प्रारूप को सीधे ई-मेल healthbeemaupinfo@gmail.com पर भेजा जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरकर भेजे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है।
सोतीगंज वाले बदल रहे है व्यापार।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) चोर बाजार सोतीगंज के बेरोजगार कबाड़ी अब सरकार से लोन लेकर दूसरा कारोबार शुरू करने को बेताब है। किसी भी वाहन के पुर्जों को चंद मिनट में अलग करने वाले कबाड़ियों की हालत अब खस्ता है। लिहाजा अब ये दूसरा व्यापार शुरू करना चाहते हैं। इसे देखते हुए अब कबाड़ियों के लिए थाने में स्पेशल लोन मेला आयोजित किया गया है। तीन दशकों से चोरी के वाहन कटान के लिए कुख्यात सोतीगंज का माहौल यू टर्न ले चुका है। चोर बाजार से कालाधन कमाने वाले कबाड़ी अब लोन लेकर दूसरा व्यापार करने को बेताब हैं। मेरठ के सदर बाजार थाने में 29 दिसंबर से बेरोजगार या दूसरा कारोबार करने के इच्छुक कबाड़ियों के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया है। बेरोजगार हो चुके इन कबाड़ियों को अब सरकार की योजनाओं का सहारा है। लोन मेले के साथ स्वरोजगार कैंप वोकेशनल ट्रेनिंग स्किल और ट्रेनिंग की वर्कशॉप भी लगाई जाएगी। ए.एस.पी कैंट सूरज राय ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि जेल जा चुके कबाड़ी हाजी गल्ला का जाल कितना था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने एक-एक दिन में बीस-बीस लाख रुपए का ट्रांजैक्शन बैंकों से किया है। अकेले इसी हाजी गल्ला की अब तक 30 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त हो चुकी है और कुल मिलाकर अब तक 55 करोड़ की संपत्ति कबाड़ियों की जब्त की जा चुकी है। ए.एस.पी सूरज राय ने बताया कि आने वाले दिनों में कैंट एरिया में स्थित हाजी गल्ला की दो हजार वर्ग मीटर जमीन पर पुलिस जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। सूरज राय ने बताया कि सोतीगंज के 70 कबाड़ी अब तक जेल जा चुके हैं। चोर बाजार के तौर पर देशभर में कुख्यात रहे सोतीगंज का नजारा अब बदला बदला सा है। यहां कई दुकानों के बाहर अलग-अलग व्यापार के बोर्ड भी लगने शुरू हो गए हैं। किसी ने अपनी दुकान के बाहर फुटवेयर का बोर्ड लगवाया है तो किसी ने रेस्टोरेंट चाउमीन इत्यादि बेचने का। जिस बाज़ार में तीन दशकों से सिर्फ वाहन कटान की ही आवाजें आया करती थीं। उस चोर मार्केट में अब दुकानदार चाउमीन बेचते हुए नजर आ रहे हैं। ये बदली हुई बयार लोगों को खास रास आ रही है।
थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा दो वांछित वारंटी अभिय़ुक्त गिरफ्तार।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त 1.युसुफ पुत्र मतउल्लहा हलवाई निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ सम्बन्धित मु.अ.सं 158/18 धारा डबल्यू एंड एम एक्ट चालानी थाना सरूरपुर मेरठ, 2.असर पुत्र फजल मौ. परचूनी निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ सम्बन्धित मु.अ.सं- 156/18 धारा डबल्यू एंड एम एक्ट चालानी थाना सरूरपुर मेरठ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण:
1.युसुफ पुत्र मतउल्लहा हलवाई निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
2.असर पुत्र फजल मौ.परचूनी निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
सर्द हवा और बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड।
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जले अलाव जनता परेशान।
औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 29 दिसंबर (चमकता युग) कंचौसी कस्बे में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने के साथ दोपहर को सूरज भी नहीं निकला। मंगलवार की रात के 1 बजे से बुधवार की सुबह 7 बजे तक बूंदाबांदी होती रही और सर्द हवा भी चलती रही। जिससे बुधवार को भी सूर्य देव बादलों की ओट में छिपे रहे। इससे दिन भर ठिठुरन बनी रही। ठंड के चलते बाजारों से रौनक गायब रही। लोग घरों में कैद दिखाई दिए। दोपहर के बाद ही जरूरी कामकाज के लिए लोग घरों से बाहर निकले। सर्द हवा चलने से मौसम का मिजाज बदल गया। एकाएक सर्दी के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई। दिन भर धूप न निकलने से मौसम में ठंडक और भी बढ़ गई। इससे बाजार में लोगों का आवागमन कम रहा। खासी परेशानी स्कूली बच्चों और बुर्जुगों को रही। शाम होने तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। इससे ठंड का अहसान अधिक दिखाई दिया। वहीं लोगों ने बिधूना तहसील प्रशासन से कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की। कस्बावासी सुधीर पोरवाल, शैलेश अवस्थी, देवेश पालीवाल, दीपू कुमार, अभिनव शुक्ला, हर्षित गुप्ता, अनमोल गुप्ता, ऋशु चौहान आदि लोगों ने नहरपुल बाजार, पुरवा महिपाल, स्टेशन रोड, ढिकियापुर रोड समेत सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित कर अलाव जलाने की व्यवस्था कर अलाव जलवाए जाने की मांग की है। जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
Wednesday, 29 December 2021
मालगाड़ी की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत।
स्वजनों ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर काटा हंगामा।
ओरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 29 दिसंबर (चमकता युग) दिबियापुर थाना व कंचौसी चौकी क्षेत्र के बिहारीपुर गाँव निवासी श्रीकिशन पुत्र रामजी उम्र 28 वर्ष सुबह टुंडला कानपुर मेमो ट्रेन से कानपुर जा रहा था। तभी रेलवे पुल के किनारे से डी.एफ.सी ट्रैक के किनारे लगी जाली खुली होने के कारण वह युवक ट्रैक पार करने लगा उसी समय कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को ट्रैक से हटाकर अलग किया। और घायल के स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे स्वजन घायल को निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए जहाँ चिकित्सक ने स्थिति गंभीर होने पर इलाज से मना कर दिया। और सौ सैय्या अस्पताल चिचौली ले जाने की सलाह दी। स्वजन निजी वाहन से घायल को चिचौली भर्ती करवाने के लिए ले गए हैं। ट्रेन की चपेट में आने से घायल के सर और कमर में चोटे आयी हैं। घायल का चिचौली अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। आक्रोशित स्वजन ने शव साथ लेकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुँच गए। रेलवे स्टेशन कार्यालय में जमकर हंगामा किया। फिर शव को ट्रैक पर रखने की तैयारी करने लगे। मौके पर पहुँचे कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र व कंचौसी स्टेशन मास्टर महेन्द्रबाबू द्वारा समझाने पर माने। स्टेशन मास्टर ने स्वजनों को बताया कि मामला डी.एफ.सी का होने से दिल्ली हावड़ा से इस मामले का कोई संबंध नहीं है। और उन्होंने डी.एफ.सी के स्टेशन अधीक्षक से स्वजनों की फोन के माध्यम से बात करवाई। और फिर स्वजन पंचनाम भरवाने के लिए तैयार हो गए। चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की 6 माह पहले शादी हुई थी। और पत्नी संतोषी व स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
भाजपा सरकार में मुस्लिम समाज का हित सुरक्षित।
रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।
हापुड़ 29 दिसंबर (चमकता युग) रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में वाणिज्य विभाग द्वारा ग्राम फतेहपुर नारायण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कॉलेज के बी.कॉम, एम.कॉम के छात्र छात्राओं ने गांव के मैन रास्ते की सफाई की। इस अभियान की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने स्वयं सफाई करके की, छात्र-छात्राएं सफाई करते हुए गांव के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पहुंचे। वहा जाकर मंदिर की सफाई की, कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह वह निर्देशक डा.पवन तोमर वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष शैंकी त्यागी, शगुन, मीडिया प्रभारी विकास मोहन, अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान, व सभी छात्र-छात्राओं ने मंदिर के महाराज से आशीर्वाद लिया तत्पश्चात प्राचार्य की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बी.कॉम की छात्रा कु.तनु एवं मोहिनी ने स्वच्छ भारत पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा मास्क का वितरण किया गया गांव के गणमान्य व्यक्तियों का इस अभियान में सहयोग रहा।
थाना दौराला पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
अश्वनी कुमार पुत्र चोहल सिंह उम्र 50 वर्ष नि.ग्राम पनवाडी थाना दौराला जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.उ.नि वीर सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ।
2.है.का.822 तेजवीर सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ।
अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग कार्यशाला का हुआ समापन।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग मे अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के विषय पर चल रही तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग की अकादमिक समन्वयक डा.मंजू अधिकारी एवं शिक्षा संकाय की सहायक प्रोफेसर डा.विभालक्ष्मी द्वारा किया गया। डा.मंजू अधिकारी एवं डा.विभालक्ष्मी ने सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, प्रति कुलपति डा.अभय शंकर गौड़ा, मुख्य वक्ता डा.राजीव चौधरी, डा.बरखा भारद्वाज, शिक्षा संकाय के डीन डा.संदीप कुमार एवं शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा.अनोज राज एवं सभी उपस्थित गणमान्य विद्वानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कुलपति डा.जी.के थापलियाल ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डा.संदीप कुमार को बधाई दी। शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संदीप कुमार ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय के अनुप्रयोगों के विषयों के बारे में संक्षेप में बताया गया। प्रोफेसर डा.राजीव ने अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग प्रकरण में तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला सीरीज के प्रथम दिन में अनुसंधान और अनुप्रयुक्त सांख्यिकी की मूल अवधारणा एवं एवं अनुसंधान के वर्गीकरण के विषय में चर्चा की। इसी श्रंखला के द्वितीय दिवस में सांख्यिकी की पैरामेट्रिक एवं नॉनपैरामेट्रिक तकनीक के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ ही प्रोफेसर डॉक्टर राजीव चौधरी ने अनुसंधान प्रस्ताव एवं लघु शोध कार्य की रूपरेखा के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। कार्यशाला के अंतिम दिवस में प्रातःकाल सत्र में सामान्यता का परीक्षण के विषय में एवं एनोवा के अनुप्रयोग के विषय में विस्तृत से अवगत कराया एवं कठिन से कठिन विषय को साधारण शब्दों में समझाने का प्रयास किया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
नये साल में मिलेगी नयी वैक्सीन की सौगात।
मेरठ समेत 14 जिलों में लगायी जाएगी सुई रहित जायकोव-डी वैक्सीन।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) सुई लगवाने के डर से कोविड वैक्सीन से भाग रहे लोगों के लिये सरकार की ओर से तौहफा मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से कोविड की पहली सुई रहित वैक्सीन जायकोव डी लगवाने की तैयारियां आरंभ हो गयी है। एन.एच.एम की ओर से जारी सूची में मेरठ समेत 14 जिलों को चयनित किया गया है। पहले चरण में मेरठ के 67 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पहले चरण में जिले के 67 हजार लोगों को लाभांविंत करने का निर्णय लिया गया है। तीन खुराक में इसका पूरा कोर्स होगा। तीनों खुराक मिलाकर पहली खेप के लिये जिले के कुल 201220 डोज आवंटित की गयी है। जायकोव-डी वैक्सीन आने के बाद लोगों के पास तीन कोविडरोधी तीन टीकों का विकल्प होगा। कोविड वैक्सीन की तरह इस वैक्सीन को लगावाने से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा को वैक्सीनेटर की कार्यशाला की जा रही है। इसके लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस सबंध में पत्र जारी किया जा चुका है। इसके तहत प्रशिक्षण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कराया जाना है। फार्माजेट से लगेगी डोज कोविशील्ड और को वैक्सीन से इतर जायकोव डी बिना सुई केने लगायी जाएगी। इसे लगाने के लिये फार्माजेट सुई रहित तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक में जेट स्प्रे के जरिए स्पंज बॉल के माध्यम से वैक्सीन लगायी जाएगी। बिना सुई वाले इंजेक्शन में दवा भरी जाती है। इसे फिर एक मशीन के जरिये लाभार्थी की बांह पर लगाया जाता है।
मंहगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त: आशीष शर्मा।
मोदीनगर 29 दिसंबर (चमकता युग) शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन को मजबूती देने, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कैसे हो, शहर में टूटी सड़कों की समस्या, जाम की समस्या व नगर में विकास कार्य न होने की जैसे समस्या के समाधान के लिए गहनाता से विचार विर्मश किया और सभी कांग्रेसजनों ने समस्त मुद्दे पर अपने अपने विचार रखें। बैंठक का सफल संचालन शहर महासचिव नंद किशोर शर्मा ने किया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा सभी को कांग्रेस के स्थापना दिवस व आगामी नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में मंहगाई व बेरोजगारी चरम पर है। आज खाद् सामग्री के दाम इतने बढा दिये गयें है कि आम जनता को आज दो जून की रोटी भी नही मिल पर रही है। सरकार की विफल नीतियों के कारण आज महिलाओं के घर का बजट बिगाडने का काम ये सरकार कर रही है। आज किसान को गन्ना भुगतान के लिए, नौजवान रोजगार के लिए, मजदूर दो टाइम की रोटी के लिए, महिला घर के बजट को लेकर परेशा है। शहर अध्यक्ष ने कहा कि मोदीनगर में ऐसी कोई सड़क नही है जो टूटी नही है और जिस सड़क का निर्माण किया गया तो उसमें न तो कोई मानक है न ही गुणवत्ता है। चाहे सीकरी रोड़ हो, फफराना रोड़ हो, महेश मार्ग हो, तिबडा रोड़ हो हापुड फाटक रोड़ हो, गोविदपुरी की विभिन मार्ग सब खस्ता हाल है। क्षेत्र की ऐसी हालत देख लोगों में भारी रोष है और आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता इस दमनकारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी तथा आदरणीय प्रियंका गांधी के नेत्तृव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, मंजु राणा, महिला शहर अध्यक्ष डा.मंजुला शर्मा, प्रवक्ता डा.जे.पी सिंह आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में कमेठी का विस्तार करते हुए आकाश वर्मा को महासचिव, निर्दाेष शर्मा, अरमान मेहदी, पोलूस मसीह, अमन शर्मा को शहर सचिव, शिवम शर्मा को वार्ड अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, मंजु राणा, महिला शहर अध्यक्ष डा.मंजुला शर्मा, प्रवक्ता डा.जे.पी सिंह, रोहित सिंह अध्यक्ष सेवादल यूथ, नईम खान कामगार कांग्रेस अध्यक्ष, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, पंकज सोई, महासचिव नंद किशोर शर्मा, शारदा सैन, सचिव सलमान नकवी, इंद्रा शर्मा, बीना ठाकुर, ममता शर्मा, गुलवीर भारद्वाज, निर्मल पॉल, सत्यवीर त्यागी, विनोद शर्मा, रविन्द्र कुमार, शम्बू प्रसाद, अशोक गुप्ता, पिन्टू, वार्ड अध्यक्ष सुशील शर्मा, अरूण शर्मा, अशोक शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कुशल पवार, विनोद गोड, मुकुल शर्मा, प्रिस गौतम, निर्दाेष शर्मा, अरमान मेहदी, पोलूस मसीह, अमन शर्मा, दीप चौधरी, आशीष, अवधैश, शिव सहाय, राजबीर सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहें।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 विकास क्षेत्र में बिना मानचित्र व भू-उपयोग परिवर्तन के काटी जा रही है कालोनियों ?
मोदीनगर/हापुड़ 29 दिसंबर (चमकता युग) मोदीनगर स्थित ग्राम पंचायत गढी गदाना क्षेत्र में कृषि भूमि पर बिना संबंधित विभाग से मानचित्र स्वीकृत कराये और न ही कृषि का भू-परिवर्तन कराये अवैध रूप से अतिक्रमण कर प्लाटिंग काटने का कार्य भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। जबकि ऐसी कृषि भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से प्लाटिंग काटने पर संबंधित विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण या जुर्माना अति आवश्यक है। लेकिन संबंधित विभाग यह कर पल्ला झाड़ लेता है कि सुंसगत धाराओं कार्रवाई कर दी गई है। परंतु यह सब संबंधित विभाग द्वारा सिर्फ लिपा पोती ही है। सितंबर सन् 1990 से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 विकास क्षेत्र में शासनादेशों व अधिनियमों की अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर गजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन-2 विकास क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा कृषि भूमि का भू-उपयोग कराये बिना तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना क्षेत्र में प्लाटिंग यहाँ तक की अवैध कालोनियों को विकसित तक करा दिया गया है। लेकिन संबंधित विभाग अधिकारियों द्वारा या तो ध्वस्तीकरण व जुर्माना की प्रक्रिया अपनाई नहीं गयी है यदि अपनाई भी गई है तो सिर्फ नाम-मात्र को? यदि सितंबर सन् 1990 से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 विकास क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, अवैध विकसित कालोनियों की जांच निष्पक्ष एजेंसी द्वारा करा दी जाये तो दुध-दुध का व पानी का पानी हो जाएगा कि संबंधित विभाग को कितने करोड़ों रूपये की राजस्व की हानि अधिकारियों द्वारा शासनादेशों व अधिनियमों का पालन न करवा कर करायी गयी है। यह है कि मोदी नगर जनपद गाजियाबाद क्षेत्र स्थित हापुड़ रोड बम्बें के किनारे एक साइड में तिबड़ा रोड तक भू-माफियाओं ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन-2 विकास क्षेत्र में आंशिक रूप कालोनी अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से कटवा दी गई और कालोनी के निकट कृषि भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से अतिक्रमण कर प्लाटिंग काटने का कार्य किया गया है। जिससे उत्तर प्रदेश शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुँची है और भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन भी नहीं करवाया गया है। जबकि कृषि भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन के एक कानूनी प्रक्रिया से कृषि भूमि स्वामी को गुजरना पड़ता है, कृषि भूमि का नियमानुसार प्रपत्रों पूरा किया जाता है, जो कि इतना आसान नहीं है। जन एवं उत्तर प्रदेश शासन हित में उक्त अवैध प्लाटिंग का तत्काल प्रभाव से शासनादेश व अधिनियमों का पालन कराया जाये।
आम आदमी पार्टी के जिलाधक्ष ने की एस.एस.पी से फोन पर वार्ता, मामला प्रत्याशियों के फ्लेक्स बोर्ड में बैनर फाड़ने का।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी द्वारा मेरठ जिले में मेरठ दक्षिण व शहर से घोषित प्रत्याशियों के होर्डिंग व बैनर फाड़ने के संबंध में एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी से फोन पर वार्ता की। उनको अवगत कराया गया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के होर्डिंग बैनर अज्ञात लोगों द्वारा लगातार फाड़े व उतारे जा रहे हैं। जिसके उपरांत एस.एस.पी ने तुरंत एस.पी सिटी को मामले से अवगत कराया और जिला अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधिमंडल के साथ एस.पी सिटी विनीत भटनागर से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया गया। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी का स्पष्ट कहना है आम आदमी पार्टी न डरने वाली न झुकने वाली है। आम आदमी पार्टी इसका डटकर सामना करेंगी। हम दिल्ली का केजरीवाल मॉडल यू.पी में लेकर आए हैं बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, किसानों की फसल का दाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने आए है।
चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए सम्मिलित।
मेरठ 29 दिसंबर (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्य सातवें चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजक पवन तोमर ने सभी सदस्यों का मोमेंटो देकर स्वागत किया एवं खेलने वाली टीमों से मिलवाया। रजबन के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों को इलाहाबाद एवं हरियाणा की टीम का मैच देखने को मिला। जिसमें हरियाणा की टीम ने पेनल्टी राउंड में ज्यादा गोल मारकर जीत हासिल की। संस्था की डेवलोपमेन्ट कोऑर्डिनेटर बबीता सोम ने आयोजकों को बच्चों के हुनर को मौका देने के लिए बधाई दी एवं खेल कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने संस्था के द्वारा खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव समर्थन की बात कही। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की तरफ से अध्यक्षा ऋचा सिंह, बबीता सोम, पल्लवी सोम, बिल्लू सिंह भलसोना, विपुल सिंघल एवं नवीन अग्रवाल उपस्थित रहे।
इंसानियत अभी जिंदा है, नहर में गिरे युवक को बचाने के लिए दो युवकों ने लगाई अपनी जान की बाजी।
मेरठ 28 दिसंबर (चमकता युग) जहां कुछ लोग आज जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे का खून बहाने के लिए तैयार है। वही कुछ ऐसे भी लोग है जो कि बिना किसी भेदभाव के अपनी जान पर खेलकर एक दूसरे की मदद करते हैं। इसी का नाम इंसानियत है ऐसा ही इंसानियत भरा मामला उस समय सामने आया जब ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक नहर में गिर गया तो उसे बचाने के लिए दो युवक अपनी जान को दांव पर लगाकर नहर में कूद गए और भारी मशक्कत करके नहर में गिरे युवक को बचा लिया। जबकि नहर में गिरा युवक मुस्लिम था और उसे बचाने वाले दोनों युवक हिंदू इसे कहते हैं इंसानियत। जाति देखी ना धर्म देखा और उसके पीछे उसकी जान बचाने के लिए नहर के ठंडे पानी में छलांग लगा दी उनके इस प्रयास को वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने जमकर सराहना की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें इनाम के तौर पर नगद धनराशि भी दी। जानकारी के अनुसार गांव बोबकपुर निवासी गुलफाम के 2 पुत्र जुबेर और शाहनवाज ट्रैक्टर ट्रॉली में भाड़े का काम करते हैं। मंगलवार को शाहनवाज ट्रैक्टर चला रहा था और उसका भाई जुबेर ट्रॉली में बैठा था। गांव में किसी के यहां निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी निर्माण सामग्री सीमेंट, रोड़ी, लेकर नानू गांव से बाबतपुर जा रहे थे। जैसे वह मेरठ करनाल मार्ग पर नानू गंग नहर पुल पर पहुंचे उसी समय पुल की सड़क पर गड्ढे होने के कारण ट्रॉली उछल गई और उसमें रखा सीमेंट का कट्टा नीचे गिर गया। ट्रॉली का पहिया जैसी सीमेंट के कट्टे के ऊपर चढ़ा तभी ट्रॉली पलट गई और उसमे बैठा जुबेर गंग नहर में गिर गया। यह हादसा होते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद गांव भलसोना निवासी मनीष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद व गांव रतनगढ़ निवासी मनीष पुत्र देवेंद्र दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी और भारी मशक्कत के बाद गंग नहर में गिरे जुबेर को उन्होंने बचा लिया। इस दौरान उनकी मदद के लिए नहर पुल पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने भी उनका हौसला बढ़ाया जुबेर के पेट में पानी चले जाने के कारण उसे तुरंत चिकित्सक के यहां भेजा गया जिससे उसकी जान बच गई। जुबेर के परिवार वालों ने उसे गंग नहर से निकालने पर उन दोनों का शुक्रिया अदा किया। पुलिसकर्मी कुलदीप मलिक व पुष्पेंद्र ने भी उनके इस कार्य की खूब सराहना की और इनाम के तौर पर उन्हें 100 रुपये नगद पुरस्कार के रुप में दिए। ऐसी इंसानियत और ऐसा जज्बा देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का काम करता है। हम सभी को ऐसा प्रयास करना चाहिए के बिना किसी जाति धर्म के जाने हम इंसानियत के नाते एक दूसरे की मदद करें। जुबेर की जान बचाने में मनीष एक पेड़ से टकराकर घायल भी हो गया। इस दौरान नहर के पुल के बीच ट्रॉली पलटने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मेहनत करके खुलवाया।
राजधानी में येलो अलर्ट, पाबंदियों के बाद क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद।
दिल्ली 28 दिसंबर (चमकता युग) दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बीते कई दिनों से 0.50 फीसदी से पार जाने के साथ ही सरकार और डी.डी.एम.ए ने कोविड से जुड़े ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के येलो अलर्ट जारी करने की घोषणा कर दी है। इसके तहत शहर में कोरोना प्रसार रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लागू हो रही हैं। सरकार ने एहतियातन रविवार को ही रात्रि कर्फ्यू का एलान कर दिया था, लेकिन येलो अलर्ट जारी होते ही सबसे बड़ा असर मेट्रो सेवा पर पड़ेगा। फिलहाल पूरी क्षमता के साथ चल रही मेट्रो में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे। वहीं, बाजार भी सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे। स्कूल, सिनेमा हॉल आदि भी बंद हो जाएंगे। आगे अगर संक्रमण दर बढ़ती है तो उसी क्रम में पाबंदियां भी सख्त होती जाएंगी।
यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक कोरोना की संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से ज्यादा होगी। या एक हफ्ते में 1500 नए मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती होंगे। इस दौरान अनलॉक की स्थिति होगी। यानी दिल्ली खुली रहेगी।
1.मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलेगी।
2.शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, सम्मेलन कक्ष, बैंक्वेट हॉल, स्पॉ एंड वेलनेस क्लीनिक, योग संस्थान व जिम बंद हो जाएंगे।
3.रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू।
4.सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच दुकानें व शॉपिंग माल सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे।
5.सुबह 8 से रात 10 बजे तक 50 फीसदी की क्षमता पर रेस्तरां और दोपहर 12 से रात 10 तक 50 फीसदी की क्षमता पर बार खुलेंगे।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किया मोबाईल फोन, 1940/- रुपये नकद, व सोने चॉदी के जेवरात बरामद।
मेरठ 28 दिसंबर (चमकता युग) थाना लालकुर्ती जिला मेरठ पर सुशील कुमार शर्मा पुत्र राजा राम शर्मा निवासी 213/6 बी सैनिक कालोनी कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा अज्ञात चोर द्वारा खेत में लगे पेड से होकर छत के रास्ते वादी के घर में घुस कर अलमारी में रखे 82000 रूपये व कुछ घरेलू जैवरात चोरी कर ले जाना तथा वादी के पडोसी शम्भूलाल गुप्ता के घर से 12000 रूपये, पडोसी ब्रजमोहन कन्नौजिया के घर से एक मोबाईल फोन लावा की-पैड चोरी के सम्बन्ध मे दी गई। सूचना पर मु.अ.सं 194/2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना के खुलासे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे। दिनांक 27.12.2021 को समय 19.00 बजे थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी की घटना मे संलिप्त अभियुक्त 1.सौरभ उर्फ सिंघा पुत्र अनिल निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा किरायेदार मकान जोगिन्दर, 2.शाहरूख पुत्र नासिर निवासी मवाना रोड इंचौली थाना इंचौली मेरठ किरायेदार मकान मुजीब को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी गया सामान बरामद किया गया।
आरती सैनी को मिला मुख्यमंत्री अवार्ड प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार।
मेरठ 28 दिसंबर (चमकता युग) 71 यू.पी बटालियन, ए-29 ग्रास फार्म रोड, मेरठ के अंतर्गत आने वाले स्कूल “द एवेन्यू पब्लिक स्कूल” जी-पॉकेट गंगा नगर, मेरठ की एन.सी.सी थर्ड ऑफिसर आरती सैनी ने मेरठ जिले को गरिमामय कर दिया। थर्ड ऑफिसर आरती सैनी को मुख्यमंत्री अवार्ड प्रशस्ति पत्र व नकद पुरुस्कार की धनराशि रू1500/- देकर एन.सी.सी दिवस पर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एन.सी.सी ऑफिसर को प्रशिक्षण गतिविधियों में उल्लेखनीय व उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया एवं कैडेट समौली, 71 यू.पी वाहिनी एन.सी.सी मेरठ जो कि ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के अंतर्गत आने वाली 11 एन.सी.सी वाहिनियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सर्वाेत्तम कैडेट के अवार्ड से मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि 71 यू.पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गुरसतेंद्र सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रोहित कौशिक के द्वारा मुख्यमंत्री की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूबेदार जीत बहादुर, जी.सी, नायब सूबेदार सुखवंत सिंह, नायब सूबेदार धरमसिंह एवं हवलदार प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहें।
रुद्रा कॉलेज के डी.फार्मा विभाग ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
हापुड़ 28 दिसंबर (चमकता युग) रुद्रा कॉलेज नानपुर हापुड़ ग्राम ललियाना में डी.फार्मा विभाग ने एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे डी.फार्मा के छात्रों ने शुगर की निशुल्क जाँच की तथा निशुल्क दवाईयां बांटी। इस कैम्प में ग्रामीणों को मास्क भी बांटे गए। कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह की अध्यक्षता में गांव की चौपाल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे डी.फार्मा के प्रिंसिपल ज़फर वशी, शाकिर अली व वसीम अकरम ने कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपना स्वयं करना है। मास्क तथा सैनिटाइज़र का प्रयोग करे, साबुन से बार-बार हाथ धोये और दो गज की दुरी का पालन करे। साथ ही साथ अपने खान पान को भी दुरस्त रखे। गांव में जागरूकता के लिए डी.फार्मा छात्रों ने रैली भी निकाली। इस अवसर पर गांव में जागरूकता के लिए डी.फार्मा के छात्रों ने रैली भी निकाली। इस अवसर पर गांव के काफी लोगो ने अपनी सुगर की जाँच कराई तथा दवाइयाँ ली। इस अवसर पर गांव के जाहिद, जूनी पहलवान, कैफ, अमीर अहमद, इब्राहिम, मेहँदीहसन, अंसार, रिफाकत अली, आदि मौजूद रहे।
मंडप संचालकों ने डी.एम से मांगी 31 दिसंबर की रात्रि कार्यक्रम की अनुमति
वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-202।
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ, एवं किसान इसकी आत्मा- डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।
मेरठ/गजरौला 28 दिसंबर (चमकता युग) श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी.जी.आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वेस्ट यू.पी के मेरठ, अमरोहा, हापुड, सम्भल, बिजनौर आदि के 250 से अधिक ग्राम प्रधानो एवं प्रगतिशील किसान भाईयों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डा.लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय सभागार में आयोजित ’’वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के भारती, डा.एन.के कालिया, सी.ई.ओ.अरशद इकबाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है एवं देश का सम्मानित अन्नदाता किसान भाई इसकी अन्तरआत्मा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, निदेशक रिसर्च डा.राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, डा.मोहित शर्मा, डा.उमेश, डा.वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डा.सी.पी कुशवाह, साकेत बर्मन, विशाल शर्मा, बालाजी मल्लयप्पन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...