Tuesday, 30 August 2022

फिर थाने में भिड़े इंस्पेक्टर और दरोगा।

खूब हुई हाथापाई, एसपी ने जांच बैठाई।


शामली 30 अगस्त (CY न्यूज (CY न्यूज) शामली में पुलिस ने फिर से महकमे को शर्मसार कर दिया। पुलिसकर्मी वर्दी की मर्यादा भूल आम जनता की तरह खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए। यहं थाने के इंस्पेक्टर और एक दरोगा के बीच जमकर गाली गलौज व हाथापाई हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी लगने पर एसपी अभिषेक झा ने मामले में जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार शामली आदर्श मंडी थाने में सोमवार रात इंस्पेक्टर और दरोगा आपस में भिड़ गए। थाने में दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई और दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी।इंस्पेक्टर और दरोगा में हाथापाई होता देख साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों में बीच-बचाव कराया। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। एसपी ने सीओ कैराना को मामले की जांच सौंपी है। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर एमपी सिंह कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। दरोगा भूदेव सिंह पास में खड़े हैं। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो रही है। कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। झगड़ा बढ़ता देख साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों अधिकारियों को किसी तरह शांत कराया। बाद में इंस्पेक्टर और दरोगा ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी अभिषेक झा ने जांच सीओ कैराना बिजेंद्र भड़ाना को सौंपी है।

किश्तवाड़ में खाई में गिरी टाटा सूमो, सात की मौत, पांच घायल।

जम्मू (एजेंसी) 30 अगस्त (CY न्यूज) जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में बड़े हादसे की सूचना है। जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ के छात्रू के चिनगाम इलाके में निजी टैक्सी वाहन टाटा सूमो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान कार्य में जुटे हुए हैं। पांच अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े सभी मामले बंद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।

नई दिल्ली (एजेंसी) 30 अगस्त (CY न्यूज) 6 दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी ढांचे को ढहाए जाने से जुड़े सभी मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है। इसके अलावा शीर्ष अदालत ने इससे जुड़ी दाखिल अवमानना याचिका को भी बंद कर दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं। साथ ही, 2019 में आए फैसले के चलते भी अब इस मामले को बनाए रखना जरूरी नहीं।

गुजरात हिंसा से जुड़ी कार्यवाही भी बंद:

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को 2002 के चर्चित गुजरात दंगों से संबंधित सभी कार्यवाही बंद कर दी। सुप्रीम कोर्ट के सामने गुजरात दंगों से जुड़ी कई याचिकाएं लंबित थी। कोर्ट ने मामले को लेकर कहा कि समय बीतने के साथ सभी मामले व्यर्थ हो चुके हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोर्ट के आदेश के तहत विशेष जांच दल द्वारा चलाए गए नौ प्रमुख मामलों में से आठ में ट्रायल खत्म हो गया है। गुजरात के नरोदा गांव के ट्रायल कोर्ट में एक मामले में अंतिम बहस चल रही है।

भूपेन्द्र चौधरी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा।

लखनऊ 30 अगस्त (CY न्यूज) उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। भूपेन्द्र चौधरी ने कल ही प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद रात्रि में ही मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद भूपेन्द्र चौधरी सीधे विश्व संवाद केन्द्र पहुंचे। विश्व संवाद केन्द्र में प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार और संघ के अन्य वरिष्ठ प्रचारकों से भेंट की। भूपेन्द्र चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन के लिए मंत्री पद से त्याग पत्र दिया है। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा के लिए अवसर प्रदान करने के लिए तथा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के लिए मुख्यमंत्री और अनेक अवसरों पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।

सीबीआई ने की सिसोदिया के लॉकर की जांच,पत्नी के साथ बैंक में मौजूद रहे डिप्टी सीएम।

नई दिल्ली (एजेंसी) 30 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की जांच करने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की टीम पहुंच गई। सीबीआई की टीम से पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे। दिल्ली में शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। तकरीबन आधे घंटे तक सीबीआई सबूतों की तलाश करती रही। इस दौरान बैंक के बाहर मीडिया की भीड़ लगी रही। सीबीआई ने इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापामारी की थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शराब नीति में गड़बड़ी के मामले को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में सिसोदिया की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। आपको बता दें कि दिल्ली में एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के पास है।

योगी कैबिनेट ने 15 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले।

लखनऊ 30 अगस्त (CY न्यूज) मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के सिपाही अब समूह घ नहीं बल्कि समूह ग के अंतर्गत भर्ती किए जाएंगे। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया गया है। प्रवर्तन दल के सिपाहियों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। इस व्यवस्था से सिपाहियों को प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा, उनका वेतन भी बढ़ जाएगा। परिवहन विभाग में अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएंगे। सिमुलेटर पर टेस्ट देने के बाद ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे। एसजीपीजीआई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान से जुड़े सभी भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इससे करीब 18 सौ कर्मचारियों को फायदा होगा।एसजीपीजीआई में सातवां वेतनमान लागू होने के बाद भी कई भत्ते नहीं दिए जा रहे थे। पेशेंट केयर भत्ता, वर्दी भत्ता सहित अन्य भक्तों की मांग को लेकर एसजीपीजीआई के कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे थे। एसजीपीजीआई प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसके बाद भी कर्मचारी अनशन शुरू कर दिए थे। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न भत्तों के भुगतान से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 62 जिलों में 2100 नलकूप लगाएं जाएंगे। सीमांत और लघु किसानों को लाभ होगा। एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेत की सिंचाई कर सकेगा। एक लाख पांच हजार कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। 2024 तक योजना पूरी होगी। 921 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो लाख सरसो तोरिया के किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। कमजोर मानसून से दो लाख हेक्टेयर खेत खाली है। पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों को इस किट का वितरण होगा। एक किसान को आठ हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। सुरेश खन्ना ने बताया कि वाहन चेकिंग व्यवस्था को पीपीपी मॉडल पर स्वचालित परीक्षण स्टेशन बनाये जाएंगे।

मुठभेड़ में 15 हजारी बदमाश सलमान गिरफ्तार, दो साथी हुए फरार।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) थाना लिसाडी गेट पुलिस ने मंगलवार को 15 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गये। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बिजली बंबा बायपास इलाके पर ट्यूबवेल के पास बदमाशों के सोने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डाली। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। इधर से पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली कुख्यात सलमान को लग गई और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा। मगर सलमान के दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सलमान 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। हाल ही में उसने निजामुद्दीन नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। इसके पहले भी इस पर लूट हत्या और अवैध हथियार रखने के चार मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

मोदीनगर में 8 लाख का कॉपर वायर चोरी, सीढ़ी लगाकर फैक्ट्री के अंदर घुसे 10 बदमाश।

कर्मचारी को बंधक बनाकर की लूटपाट।

मोदीनगर 30 अगस्त (CY न्यूज) निवाड़ी थानाक्षेत्र स्थित सिखैड़ा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में सीढ़ी लगाकर अंदर आए दस बदमाशों ने 8 लाख रुपये का कॉपर वायर चोरी कर लिया। सूचना पर सुबह तीन बजे फैक्टरी पहुंचे कर्मचारी को बंधक बनाकर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। मालिक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। नगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी संजय धामा पुत्र धर्मपाल सिंह की सिखैडा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र में धामा इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में दस से बारह मजदूर काम करते हैं। सोमवार शाम को संजय धामा फैक्टरी के अंदर ओवरटाइम कर रहे मजदूर पंकज व राहुल को छोड़कर चले गए। रात को बारह बजे तक काम करने के बाद दोनों आफिस को लॉक करके सो गए। पौने दो बजे के आसपास पंकज की आंख खुली तो उसने सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर देखा कि कुछ लोग फैक्टरी के अंदर से सामान ढो रहे है। इसके बाद दोनों मजदूरों ने इसकी सूचना फैक्टरी स्वामी को फोन दी और डायल 112 पर भी फोन किया। काफी प्रयास करने के बाद भी डायल 112 नहीं मिला। मजदूर को फोन करके कर्मचारी ने बताया काफी देर बीत जाने के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो पकंज ने पास ही रहने वाले फैक्टरी के मजदूर मधु को फोन किया। इसके मौके पर पहुंचा तो मधु को बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे बाइक व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद:

इसके बाद बदमाश फरार हो गए। इसके अलावा आठ लाख रुपए की कीमत का कॉपर भी ले गए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उन्होंने बताया कि रेकी करके घटना को अंजाम दिया गया है।

हस्तिनापुर में लूट के बाद बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की बदमाशों ने लूटपाट के बाद घर के अंदर गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की लाश मकान के अंदर छोड़कर बदमाश मुख्य गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। देर रात मकान का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने दोनों लाश बरामद की। देर रात तक एसएसपी और अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर है। संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे। घर पर उनकी पत्नी शिखा और बेटा रुद्रांश थे। रात करीब 8 बजे संदीप घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला लगा था। स्कूटी नहीं थी। पत्नी का फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। संदीप अपने परिचित के घर चले गए। रात करीब 10 बजे तक जब शिखा का मोबाइल नहीं उठा और न कोई जानकारी लगी तो परिजनों के साथ संदीप ने घर का ताला तोड़ा। अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। अंदर बेड पर एक कमरे में शिखा की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में रुद्रांश की लाश मिली। घर में सामान अस्त-व्यस्त था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसएसपी रोहित सिंह और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है लूट के बाद महिला और बच्चे की हत्या की गई है। बदमाश घर से स्कूटी भी ले गए और मुख्य गेट का ताला लगा गए। एसओजी और सर्विलांस को खुलासे के लिए लगाया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि महिला के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट डिलीट की गई है। कई साक्ष्य मिले हैं। इन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है। आशंका है कि हत्या करने वाला कोई परिचित है।

कोई भी होटल और रेस्टोरेंट न ले खाने के बिल पर जी.एस.टी से अलग कोई अतिरिक्त सर्विस चार्ज : विपुल सिंघल।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) मेरठ होटेलिएर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने व्हाट्सएप व फोन के माध्यम से मेरठ में संचालित हो रहे सभी रेस्टोरेंट्स के संचालकों को रेस्टोरेंट में परोसे जा रहे हैं खाने के बिल पर जीएसटी के अतिरिक्त किसी और सर्विस चार्ज को ना लिए जाने के लिए कहा। मगलवार को जीएसटी विभाग की टीम द्वारा मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों में रेस्टोरेंट पर जाकर बिल चेक करने का काम किया। मेरठ के किसी भी रेस्टोरेंट में जीएसटी के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है ऐसा आश्वासन जीएसटी के अधिकारियों को मेरठ होटेलिएर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से दिया गया।

नगर आयुक्त से मिला मंडप एसोशिएशन का प्रतिनिधि मंडल।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) मेरठ मंडप एसोसिएशन मेरठ का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में व मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में होटल, मंडप, रेस्टोरेंट द्वारा कूड़े का निस्तारण किये जाने के संबंध में दिए गए नोटिस को लेकर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ अमित पाल शर्मा से नगर निगम कार्यालय पर मिला। संज्ञान में लाया गया कि नगर निगम द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2022 को अधिकांश मंडप, होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को अपशिष्ट प्रबंध अधिनियम 2016 के तहत वह संस्थाएं जो ठोस अपशिष्ट उत्सर्जक किसी भी रूप में 100 किलोग्राम प्रतिदिन कचरे का उत्सर्जन करते हैं उन्हें कूड़े का निस्तारण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के अनुसार करने के लिए कहा गया था। इसी संदर्भ में एक पत्र अगस्त 2022 में सभी मंडप, होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को पुन: भेजा गया है। संज्ञान में लाया गया कि नगर  निगम द्वारा दिए गए 14 फरवरी 2022 के पत्र का संज्ञान लेते हुए मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तत्कालीन नगर आयुक्त मनीष बंसल से नगर निगम कार्यालय में 8 अप्रैल 2022 को मिले थे। अवगत कराया गया कि मेरठ में किसी भी रेस्टोरेंट मंडप अथवा होटल में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होता है। किसी भी मंडप में प्रतिदिन 5 से 10 किलो से ज्यादा बचा खाना अथवा फल सब्जियों के छिलके नहीं निकलते हैं। फल व सब्जियों का बचा हुआ छिलका गायों के चारे के रूप में  काम आता है, जिसको गाय पालक ले जाते हैं। पार्टी के उपरांत प्लेटों से बचा हुआ खाना व अन्य भोजन  एकत्रित कर सूअर का पालन करने वाले सफाई कर्मचारी अपने साथ ले जाते हैं। किसी भी प्रकार का गीला व सूखा कूड़ा मण्डप,  होटल अथवा रेस्टोरेंट द्वारा बाहर नहीं फेंका जाता है। नगर निगम द्वारा समाचार पत्रों में हाल ही में प्रकाशित किया गया था कि सभी होटल मंडप रेस्टोरेंट पर 500 प्रति माह की दर से कूड़ा उठाने का चार्ज लिया जाएगा, इस योजना के उपरांत इस नोटिस की कोई औपचारिकता या वैधता नहीं है। निवेदन किया गया कि नगर निगम द्वारा समस्त मंडप रेस्टोरेंट तथा होटलों को दिए नोटिस को रद्द करने की कृपा करें। इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध कुमार, नरेश कंसल, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, संगठन मंत्री अनुज मित्तल, समर अल्वी, विकास मित्तल सुशील गर्ग, गौरव मंगा, नवीन मित्तल, हेमंत बैजल, अपार मेहरा, नमन अग्रवाल, पवन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

किठौर मे ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद।

परचून की दुकान में बेची जा रही प्रतिबंधित दवा।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) मंगलवार को किठौर क्षेत्र  में ड्रग की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की है। पकड़ी गयी दवा कौन सी है और इसका क्या इस्तेमाल होता है इसकी जांच की जा रही है। विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि किठौर कस्बे की एक परचून की दुकान में प्रतिबंधित दवा बेची जा रही है जिसका प्रयोग पशुओं से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसी आधार पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टीम ने किठौर कस्बे के सुशील किराना स्टोर पर छापेमारी करते हुए ड्रग विभाग की टीम ने पशुओं को दिए जाने वाली प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ऑक्सीटॉक्सीन है लेकिन यह सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। पकड़ी गयी दवा की कीमत तीन लाख से ज्यादा है। विभाग की टीम ने अन्य वस्तुओं की भी सैंपलिंग की है।

बिना रैपर के बेची जा रही थी दवा:

ड्रग विभाग के अनुसार पिछले काफी समय से सुशील किराना स्टोर पर पशुओं को दी जाने वाली प्रतिबंधित दवा बेचने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए दवा को बरामद किया। जिस समय किराना स्टोर पर छापेमारी की गई तो वहां अफरातफरी मच गई। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि दवा की जो शीशियां बरामद की गई है उनपर कोई लेबल नहीं लगा है। बरामद की गई दवा को अपने कब्जे में ले लिया है।

क्या है ऑक्सीटॉक्सीन:

ऑक्सीटॉक्सीन एक प्रतिबंधित दवा हैण् इसका प्रयोग पशुओं का दूध कम होने पर उनसे अधिक दूध प्राप्त करने के लिए किया जाता है। देहात क्षेत्र में इसका काफी प्रयोग होता है, वही जन्माष्टमी से लेकर दिवाली तक शहर में दूध की मांग काफी बढ़ जाती है। शहर की मांग को पूरा करने के लिए देहात से बड़ी मात्रा में दूध शहर सप्लाई होता है, लेकिन मांग पूरी नहीं होती। ऐसे में देहात में दुधारू पशुओं को पालने वाले लोग अपने पशुओं से ज्यादा दूध प्राप्त करने के लिए ऑक्सीटॉक्सीन दवा का इस्तेमाल करते है।

सेहत के लिए घातक धीमा ज़हर है:

ऑक्सीटॉक्सीन दवा को भारत में प्रतिबंधित किया हुआ है, बावजूद इसके यह आज भी चोरी-छिपे बेची जा रही है, यह दवा पशुओं को देने के लिए इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है। एक इंजेक्शन की कीमत चालीस से सत्तर रुपये तक होती है, लेकिन यह दुधारू पशुओं समेत इंसानों के लिए भी घातक होती है इसी वजह से यह दवा प्रतिबंधित की गयी है। इसके इस्तेमाल से पशुओं में बांझपन व कैंसर होने का खतरा रहता है। वही जिस पशु से ऑक्सिटॉक्सिन दवा देने के बाद दूध प्राप्त किया जाता है उस दूध में दवा के अंश शामिल हो जाते हैं। छोटे बच्चों व महिलाओं के लिए यह दवा खतरनाक साबित हो सकती है।

नवनियुक्त एसपी सिटी का किया स्वागत।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब तथा नायब शहर काजी जैनुर राशिदिन ने संयुक्त रुप से मेरठ के नवनियुक्त एसपी सिटी पीयूष कुमार का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हाजी शिराज रहमान, दिलदार सैफी, आकिल खान, फरीद खान आदि मौजूद रहे।

झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 30 अगस्त (CY न्यूज) पिछले काफी दिनों से बारिश न होने के कारण किसान बेहद परेशान थे। सोमवार की शाम लगभग एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि अब धान की फसल को काफी लाभ होगा। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान इंजन और ट्यूबवेल चलाकर फसलों की सिंचाई कर रहे थे। जो कि किसानों को काफी महंगा पड़ रहा था। किसान भगवान इंद्र देवता से आस लगाए बैठे थे कि कब बरसात हो और कब उन्हें लाभ मिले। सोमवार की शाम लगभग पांच बजे से छह बजे तक हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन, मेरठ में स्पोर्टस गैलरी, एवं वॉलीबॉल मैच का आयोजन।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन के छात्र छात्राओं द्वारा एक स्पोर्ट्स गैलरी तैयार की गई। जिसमें विभिन्न खेलों में विश्व विख्यात खिलाड़ियों का सचित्र वर्णन करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। खेल दिवस, हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन को एक यादगार दिन बनाने हेतु इसमें प्रसिद्ध एथलीट पी.टी उषा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, शूटर दादी चंद्रो, बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु, चैस चैंपियन विश्वनाथन आनंद, प्रसिद्ध शूटर अभिनव बिंद्रा, कुश्ती में अपनी धाक जमाने वाली गीता फोगाट भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी जैसे अन्य खिलाड़ियों की विस्तृत जानकारी दीवारों एवं बोर्ड पर चित्र उकेर कर अंकित की गई। बच्चों ने खिलाडियों की भूमिका निभाई व अपना परिचय खिलाड़ी के रूप में प्रदान किया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के निदेशक अतुल जैन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी छवि रोहेला एवं राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सागर सिरोही को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। जिसमें अतुल जैन द्वारा बुके और सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यार्तियों ने छवि रोहेला से प्रश्न पूछे कि उन्होंने इस खेल को ही क्यों चुना और प्रतिदिन वह कितने घंटे का अभ्यास करती हैं ? जिससे वह आज इस मुकाम पर पहुंच सकी हैं। और उनके जीवन के लक्ष्य क्या है ? उनके मार्गदर्शन से छात्र काफी प्रेरित हुए। इसके पश्चात कक्षा नौ की छात्रा कृतिका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी दी। फिर बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में संगीत शिक्षिका निधि यादव के साथ मिलकर स्वागत गान प्रस्तुत किया। कक्षा आठ के छात्रों ने दंगल-बगल गीत पर सामूहिक नृत्य करके सबका मन मोह लिया। कक्षा 10 के छात्र अक्षत तथा कक्षा 12 के छात्र हार्दिक ने अद्वितीय नृत्य की प्रस्तुति दी। इन सब के साथ-साथ कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के बीच वॉलीबॉल का मैच भी खेला गया। जिसमें रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सागर सिरोही ने की टीमों का प्रतिनिधित्व कक्षा 1-12 के छात्र भवनीत और तनिष्क ने पूरे उत्साह के साथ किया। वॉलीबॉल मैच में भवनीत कपासिया, अर्जुन, देव, आदित्य, शुभम, करण, गुरप्रीत और माधव जिन्होंने अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन देकर अपनी टीम" बी" को विजयी बनाया। उपविजेता टीम ए रही जिसमें तनिष्क, रोहन, शिवा, प्रांजल विपिन, मोहित, दीपक, पवन ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। प्रधानाचार्य ने सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, मंत्री अतुल कुमार जैन, उपाध्यक्ष शरद जैन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य संजय जैन (धम्मो), राहुल जैन प्रधानाचार्या राधा गार्डन, डा.रीटा सिरोही ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक प्रिन्स पाल, दीप्ती रंजन के साथ संगीत शिक्षक निधि यादव का योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री डा.रीटा सिरोही ने खेल प्रतियोगियों एवं खेल गैलरी में प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में एक विशेष प्रतिभा होती है, आवश्यकता है। उसे पहचानने तथा तराशने की। विद्यालय निरंतर इस प्रकार का आयोजन करके छात्रों को सुअवसर प्रदान करता रहेगा और इसके साथ ही साथ इस अवसर पर आए सभी प्रबंधन समिति के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।

मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) इनगरहम स्कूल में आई.एस के.यू इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ के सात स्कूल के कराटे के 142 बच्चो ने भाग लिया। इनगरहम स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। सेंट जेम्स स्कूल दूसरे स्थान, इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर व सेंट जोनस सिनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल कि बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके ओपन चैंपियनशिप टीम बनी। इस प्रतियोगिता के विजेता के गुजरात में होने वाली 15 अक्टूबर को (आई.एस.के.यू) नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेगे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (सी.ओ) कैंट रुपाली राय रही।  कराटे कोच वसीम अहमद के मार्ग दर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कंचौसी के कर्मचारियों ने खाताधारक से की अभद्रता।

खाताधारक बिना काम कराए ही मायूस लौटा।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 30 अगस्त (CY न्यूज) जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कंचौसी में रुपए निकालने गए खाताधारक से अभद्रता व गाली-गलौज कर खाताधारक को बैंक से भगा दिया। खाताधारक अभय प्रताप ने बताया है कि बैंक में रुपए निकालने गए थे। उस समय करीब तीन बजकर बीस मिनट समय हुआ होगा। तो बैंक का गेट बंद था। जब खाताधारक ने विड्रॉल लेकर भरने के लिए गेट खोलने को बैंक कर्मचारियों से कहा तो कंचौसी शाखा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने खाताधारक को गाली गलौज कर फटकार कर बैंक से भगा दिया। कंचौसी बैंक कर्मचारी खाताधारक से आए दिन करते अभद्रता और बैंक अंदर धांधली भी धड़ल्ले से चल रही है।

Monday, 29 August 2022

अदालती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है हस्तलेख: अभिषेक वशिष्ठ।

अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड का स्वाध्याय मण्डल।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड वर्चुअल स्वाध्याय मंडल में हस्तलेख विधि की बारीकियों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता अभिषेक वशिष्ठ ने कहा कि इस विधि के अंतर्गत हस्तलेख का वैज्ञानिक परीक्षण आता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि कोई लेख किसी व्यक्ति विशेष का लिखा हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि हस्तलेख विशेषज्ञ प्राय: अक्षरों की बनावट को देखकर अपनी राय दिया करते हैं। भारत में इस विज्ञान के प्रथम विशेषज्ञ चार्ल्स आरण् हार्डलेस थे जो सन 1884 में कलकत्ते के तारघर में लिपिक थे। उनकी हस्तलेखन विज्ञान में दक्षता को देखकर 1980 में उनको भारत सरकार ने अपना हस्तलेख विशेषज्ञ नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि लेखन की प्रक्रिया से इंसान की पहचान भी कर सकते हैं, क्योंकि लिखने का गुण सभी में अलग-अलग होता है। देखा जाए तो इंसान की लिखाई उसकी उंगलियों की छाप जैसी होती है जिसकी नकल करना बहुत ही कठिन कार्य होता हैए यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की लिखाई की नकल कर भी लेता है तो वह उसे सही प्रकार से नहीं लिख सकता है। वशिष्ठ ने कहा कि न्यायालय में यह विवाद बहुधा उठा करते हैं कि अमुख लेख किस व्यक्ति का लिखा हुआ है उन परिस्थितियों में हस्तलेख  विशेषज्ञों की विशेष आवश्यकता होती है। सामान्यत: न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की राय को ग्राहय नहीं किया जाता है किंतु भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 45 के अंतर्गत हस्तलेख विशेषज्ञ की राय ग्राह्य होती है। कार्यक्रम का संचालन रुड़की के दीपक भारद्वाज एडवोकेट ने किया। सजीव प्रसारण में नरोत्तम कुमार गर्ग, प्रमोद कुमार त्यागी, चरण सिंह त्यागी, नरेंद्र चौहान, पदम सिंह, कोमल त्यागी, बिक्रम सिंह, राकेश, विशाल राणा, भूपेंद्र, राजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, अंकुर शर्मा, पूनम, अलका, सविता त्यागी, आभा वर्मा, मीरा पाल, अमित खोखर, धर्मेंद्र वर्मा, प्रणव बंसल, परमवीर सिंह, अमित त्यागी, अमरनाथ मिश्रा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

आई.पी.सी और सी.आर.पी.सी में होगा बदलाव: अमित शाह।

गांधीनगर (एजेंसी) 28 अगस्त (CY न्यूज) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने विकसित देशों से भी अधिक दोषसिद्धि की दर और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने का लक्ष्य रखा है। अमित शाह रविवार को गांधीनगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य छह साल से अधिक की सजा को वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को "अनिवार्य और कानूनी" बनाना है। शाह ने कहा कि सरकार देश के हर जिले में मोबाइल फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन फैसिलिटी उपलब्ध कराएगी और जांच की स्वतंत्रता और पक्ष बरकरार रखने की सुनिश्चितता के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव करने जा रही है, क्योंकि आजादी के बाद किसी ने भी इन कानूनों को भारतीय नजरिए से नहीं देखा।

फोरेंसिक साक्ष्य होंगे अनिवार्य और कानूनी बनाने:

दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इन कानूनों को स्वतंत्र भारत के नजरिए से फिर से तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके तहत हम 6 साल से अधिक की सजा वाले अपराध मामलों में फोरेंसिक साक्ष्य को अनिवार्य और कानूनी बनाने जा रहे हैं। इस मौके पर शाह ने डी.एन.ए फोरेंसिक, साइबर सुरक्षा और जांच फोरेंसिक मनोविज्ञान का उद्घाटन भी किया और कहा कि उन्हें यकीन है कि ये देश की न्याय प्रणाली के लाभकारी साबित होंगे।

रक्षामंत्री ने कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण।

बोले- मेरे बड़े भाई जैसे थे वो।

लखनऊ 28 अगस्त (CY न्यूज) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने बने झंडी पार्क की भूमिगत पार्किंग के प्रवेश द्वार पर लगाई गई है। यह शहर की दूसरी प्रतिमा है जो इस साल पर्किंग स्थल पर लगाई गई है। प्रतिमा के अनावरण के रक्षामंत्री ने कहा कि हमारा और उनका रिश्ता बड़े बाई और छोटे भाई का रहा और मुझे उनका अत्यधिक स्नेह प्राप्त हुआ। 1977 में वो स्वास्थ्य मंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप उन्होंने जिस प्रकार से भूमिका निभाई थी तो उस समय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री अगर कोई था तो वो थे। यह प्रतिमा 12 फिट ऊंची है और कांसे की बनी है। इसका वजन 12 कुंतल है। शनिवार देर रात तक प्रतिमा को लगाने का काम चलता रहा, क्योंकि बीती 24 अगस्त हो ही जगह तय हो पाई।

Sunday, 28 August 2022

21वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक व बालिका का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान की किट।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) आगामी एक से 6 सितम्बर तक केरल के कालीकट में आयोजित होने वाली 21 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता के लिये कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स में गत 17 अगस्त से चल रहा प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हो गया। प्रतियोगिता में 28 बालक व 13 बालिका  शिरकत कर रही है। सभी को किट प्रदान की गयी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया केरल के कालीकट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 बालक व 13 बालिका शिरकत कर रहे है। जिनका प्रशिक्षण स्टेडियम में कोच की देखरेख में दिया जा रहा था। प्रतियोगिता में खिलाडियों को जीत हासिल  करने की तकनीक बताई गयी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों व कोच समेत 42 लोगों को किट प्रदान करत हुए उन्हें शुभकामना दी गयी। इस मौके पर जय प्रकाश यादव, राजेन्द्र सिंह, प्रवेश कुमार,  कपिल कुमार, आदि मौजूद रहे।

इतिहास में दफन हुए भ्रष्टाचार के ट्विन टावर, नौ सेकंड, चार धमाके में ध्वस्त हुए टावर।

नई दिल्ली (एजेंसी) 28 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली से सटे नोएडा में कुतुबमीनार से ऊंचे दो रिहायशी टावर एक ब्लास्ट के साथ मिट्टी में मिल गए। जानकारी के मुताबिक, तय योजना के तहत नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर (सियान और एपेक्स) को रविवार को दोपहर 2:30 पर 3700 किलोग्राम बारूद से विस्फोट किया गया। इसके बाद 9 से 13 सेकेंड के भीतर दोनों टावर नीचे आ गए। इसके साथ ही धूल का गुबार कुछ देर के लिए रहा।लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों टावर दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार से भी ऊंचे थे। जहां कुतुबमीनार की ऊंचाई महज 72.2 मीटर है, वहीं नोएडा सेक्टर-93 ए में अवैध रूप से बने सियान और एपेक्स टावर की ऊंचाई 100 मीटर से भी अधिक थी। जहां एपेक्स टावर 32 मंजिला था तो वहीं सियान 29 मंजिला था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद इतिहास हो गए। इन दोनों अवैध टावरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ढहाया गया। इन टावरों को गिराने वाली एफडिस कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि तय प्लान के मुताबिक, नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर ठीक 2 बजकर 30 मिनट पर ब्लास्ट करके गिरा दिए गए।

9 से 13 सेकेंड में ढह गए ट्विन टावर:

एफडिस कंपनी से जुड़े इंडियन ब्लास्ट चेतन दत्ता ने ही रिमोट का बटन दबाकर ब्लास्ट किया। उन्होंने तकरीबन 50-70 मीटर की दूरी से ब्लास्ट के लिए रिमोट का बटन दबाया। इसके बाद दोनों टावर 9 से 13 सेकेंड में जमीन पर ढेर हो गए। एडफिस इंजीनियरिंग के अधिकारियों का कहना है कि ट्विन टावर को वाटर फॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया गया है। ट्विन टावर सबसे नजदीक की इमारत एपेक्स और सियान से महज 9 मीटर की दूरी पर थे, इसलिए सावधानी बरती गई और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

ब्रिंकमैन ने तैयार किया ब्लास्ट डिजाइन:

सुपरटेक ट्विन टावरों को ध्वस्त करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी कंपनी जेट डिमोलिशन के निदेशक जो ब्रिंकमैन ने ही इस इमारत का ब्लास्ट डिजाइन तैयार किया था। उन्हें इस क्षेत्र में करीब 40 वर्षों का अनुभव है। ब्रिंकमैन दूसरे व्यक्ति होंगे जो ट्रिगर प्वाइंट पर मौजूद रहेंगे। ब्रिंकमैन को पूरा भरोसा था कि रविवार को दोपहर ढाई बजे दोनों टावरों को जमीन पर गिराए जाने से कोई नुकसान नहीं होगा। चेतन दत्ता ने बताया कि ये इमारतें हाई सिसमिक जोन में हैं।

सोनाली फोगाट मर्डर।

गोवा पुलिस ने ड्रग तस्कर को पकड़ा, अब तक पांच अरेस्ट।

पणजी (एजेंसी) 28 अगस्त (CY न्यूज) सनसनीखेज सोनाली फोगाट मर्डर केस में पुलिस ने पांचवीं गिरफ्तारी की है। गोवा की अंजुना पुलिस ने ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह इस मामले में पुलिस की एक बड़ी सफलता है क्योंकि इसी के माध्यम से पुलिस कई बातों का खुलासा कर सकती है। इसके साथ ही अब इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया रामा मांड्रेकर ड्रग पेडलर है। पुलिस ने इससे पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को मामले में एक क्लब मालिक और एक ड्रग तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उस समय पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद किया था। पुलिस ने बताया था कि मालिक को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि क्लब से ड्रग्स बरामद किए गए थे। मामले में गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई। यह दोनों फोगाट 'हत्याकांड' में आरोपी हैं। इस बीच शनिवार को सोनाली फोगाट का गोवा के क्लब का एक और वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में सुधीर सांगवान जबरदस्ती उनको बोतल से कुछ पिलाता दिखा था। बता दें कि गोवा पुलिस ने यह भी बताया था सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने सोनाली को ड्रग्स दी थी।

शौच को गई युवती की गला रेत कर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव।

सीतापुर 28 अगस्त (CY न्यूज) सीतापुर जिले की बिसवां कोतवाली इलाके में शौच करने गई युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली बिसवां इलाके के गांव में रविवार सुबह नित्यक्रिया को गई 18 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। काफी देर तक ढूंढने के बाद उसका शव गांव के दक्षिण में गन्ने के खेत में मिला। युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। जिन पर खून लगा हुआ था। मृतका अपने 5 भाइयों में अकेली थी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सी.ओ अभिषेक सिंह अजेय, प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सी.ओ अभिषेक ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना में कई और बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

नीलम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

जेठानी से जेल में बंद दोनो बेटों के संग रची हत्या की साजिश।

हत्या करने के लिए शूटर को दिए थे पांच लाख रुपये।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) थाना रोहटा के अंतर्गत रोहटा में गत 22 अगस्त को नीलम चौधरी की हत्या उसकी जेठानी ने शूटर को पांच लाख रुपये देकर कराई थी। हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पांच लाख रुपये देकर शूटर से हत्या करायी थी। एस.पी देहात केशव कुमार ने बताया कि नीलम की हत्या में मुख्य आरोपी शूटर पोलार्ड उर्फ सौरभ उर्फ शुभम निवासी ललियाना को गिरफ्तार किया गया है। नीलम की हत्या उसके के 22 साल के बेटे गोलू उर्फ भोलू के सामने की गयी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि नीलम की जिठानी राजेश ने भाडे के शूटरों से हत्या कराई हैं। जेठानी के पति धर्मपाल की पूर्व में मौत हो चुकी है। 2014 में जेठानी के दोनो बेटे जितेंद्र और धर्मेंद्र दोनो हत्या के मामले में जेल में बंद है। जेठानी यह कहकर रंजिश रखती थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है। देवरानी उसके परिवार ने जमानत में कोई मदद नहीं की। इसी के चलत जेठानी राजेश ने जेल में बंद दोनो के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि दोनो भाईयों ने मीरपुर हापुड के दो भाइयों शूटर आशु उर्फ मोंटी चड्ढा की मदद से हत्या करायी थी। हत्या करने के लिए शूटर शुभम को पांच लाख में तय किया गया था। नीलम की हत्या करने के लिए शुभम ने अपने दोस्त रवि फोगाट निवासी करनावल को अपने साथ शामिल किया था। नीलम की रेकी करने के लिये सुरेन्द्र उपाध्याय को तय किया गया था। हत्या की पूरी साजिश जेल से रची गयी।

गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान।

पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) थाना जानी के रसूलपुर धौलड़ी गाँव में एक विवाहिता का शव कुंडे से लटका मिला है। विवाहिता के परिजनों ने सुसराल वालों पर दहेज में प्लॉट न देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दिल्ली के कबीर नगर निवासी शमा पुत्री आतिक का विवाह पांच वर्ष पूर्व जानी क्षेत्र के गांव रसूलपुर धौलड़ी निवासी दानिश पुत्र मुकीम से हुआ था। शमा के परिजनों के अनुसार, विवाह में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था। सुसराल वाले शमा पर दहेज में दिल्ली में 50 मीटर का प्लॉट देने के लिए दबाव बना रहे थे। इस बात पर कई बार सुसराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की। शमा के परिजनों को धौलड़ी निवासी एक रिश्तेदार से शमा का शव कमरे में छत के कुंडे से लटका होने की जानकारी मिली। जिस पर वह धौलडी पहुंचे। सूचना मिलने पर जानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की तहरीर पति दानिश सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ जानी थाने में दी गई है। जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार आरोपी पति दानिश से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत चार लोग गंभीर घायल।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन 60 फुटा रोड पर मामूली बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन 60 फूटा रोड निवासी जाहिदा पत्नी हारून ने बताया कि शुक्रवार को मामूली सी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले वसीम से विवाद हो गया था। उस वक्त क्षेत्र के लोगों ने समझौता करा दिया था। रविवार वसीम ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर घर में घुसकर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। वहीं लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोर्ट में दाखिल की जाएगी याकूब के खिलाफ चार्जशीट।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में दाखिल की जाएगी। सी.ओ कैंट रूपाली राय का कहना है कि दो दिन पहले ही उनके पास विवेचक ने चार्जशीट भेजी है। चार्जशीट में जो खामियां थीं, उसे दूर कर लिया गया है। खरखौदा और किठौर पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अलीपुर खरखौदा स्थित मीट फैक्ट्री पर दबिश दी थी। यहां अवैध रूप से मीट पैकिंग पकड़ी गई थी। तब पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे हाजी इमरान एवं फिरोज उर्फ भूरा सहित 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में 10 आरोपियों को जेल भेजकर चार्जशीट फाइल की जा चुकी है। अभी तक याकूब संजीदा बेगम इमरान और फिरोज सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी है। पुलिस ने पांच माह में चार्जशीट तैयार करके सीओ कैंट रुपाली राय के यहां भेज दी। सीओ कैंट का कहना है कि चार्जशीट तैयार कर ली गई है। सोमवार को इसे कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा।

खामियां मिलने पर एक सप्ताह पहले की गई थी वापस:

विवेचक ने एक सप्ताह पहले चार्जशीट तैयार करके सी.ओ कैंट को भेजी थी। सी.ओ की जांच में इसमें कई खामियां मिली थीं। सी.ओ ने चार्जशीट को वापस लौटाते हुए सभी खामियां दूूर करने के आदेश दिए थे। वहीं चर्चा थी कि याकूब कुरैशी और उनके परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए खामियां छोड़ी गई हैं।

फोकस करने में सिटिंग पावर बढाने में मिलती है मदद: डी.एम हापुड।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) सी.जे.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, शास्त्रीनगर, में दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.एम. हापुड मेधा रूपम, डी.ए.वी की प्राचार्या डा.अल्पना शर्मा, सेक्रटरी डी.सी.एस.ए. डा.विनीत त्यागी, प्रसीडेंट डी.सी.एस.ए डा. अश्विनी गुप्ता, सतीश शर्मा पूर्व क्रीडा अधिकारी एव डा.संदीप त्यागी, सचिव क्रीडा भारती के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। डी.एम हापुड मेधा रूपम  ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शारीरिक एवं मानसिक को प्रोत्ससाहन के लिए चेस को बहुत जरूरी है और कहा और फोकस करने में सिटिंग पावर बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। वे खुद एक राष्ट्रीय स्तर की तैराक और शूटर हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रतियोगिभागियों में एक के साथ चैस खेली। अपने साथ डी.एम के साथ चैस खेलते हुए डी.ए.वी की छात्रा अन्न्या त्यागी काफी प्रसंन्न नजर आयी।  प्रतियोगिता में 41 विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन पाँच वर्गों में अंडर-17, 14, 11, 9, 7 में डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन मेरठ तथा पी.ई.एफ.आई की तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए ए.आर.ओ व डी.ए.वी. की प्राचार्या डा.अल्पना शर्मा ने प्रतियोगिता संबंधी जानकारी प्रदान की बताया कि मानसिक विकास के लिए शतरंज का खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है, शतरंज एक ओर मानसिक दृढ़ता प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर शांत चित्तता तथा अनुशासन भी सीखाता है।

रविवार को खेला गया पावर हीटर व प्रदीप एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविवार को पावर हीटर व प्रदीप एकादश के बीच खेला गया। पावर हीटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवरो में सभी विकेट खोकर 114 रनो का लक्ष्य दिया। सुमित 17 शशांक, दीप 15 व अमित ने 12 रन बनाए। प्रदीप एकादश के गेंदबाज सूरज, आयुष, इरफान ने 2-2 व प्रवीण मन्नू सनी ने 1-1 विकेट लिया। प्रदीप एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.2 ओवरों में 8 खोकर बड़ी रोमांचक जीत दर्ज की। मोहित 25, मैनपाल 22 व प्रवीण ने जीत में 22 रनों का अहम योगदान दिया। पावर हिटर के गेंदबाज सुमित दो, मदन, अमित, रिंकू, आशीष व नागेंद्र ने 1-1विकेट लिया। प्रदीप एकादश ने यह मैच दो विकेट से जीत। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सूरज व बेस्ट बॉलर सुमित को अतिल राणा, मैनपाल, उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि यह मैच द्वितीय ग्रुप का प्रथम मैच खेला गया था। 

पीएम मोदी जनता पर टैक्स का बोझ लादते हैं, मितरो का क़र्ज़ माफ़ करते हैं: जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी।

मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़ दें: जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर , पोस्टर तिरंगा लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ की लूट का खुलासा करते हुए जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा की मोदी सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ़ करवा दिए, 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया। दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही है। मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुँच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है। 

मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दे वरना गद्दी छोड़ दे:

बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा की आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया। अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज़ा इन पर था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका स्टेलमेंट हो गया। एम टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए, बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों के बारे में बताते हुए कहा की ऐसी कंपनियों का कुल 353655 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया गया, क्या ये दुखद और चौंकाने वाले तथ्य नहीं है की आज देश का  किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोज़गार नौकरी न पाने के दुःख में डेप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी कर लेता है लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं और बिना किसी डर के क्यूंकि वो जानते हैं की सरकार उनके साथ है। पदयात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा विक्रमजीत सिंह, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी भाटीपुरा, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष ओम दत्त त्यागी, शहर विधानसभा अध्यक्ष कैप्टन कपिल शर्मा, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कोरी, सरधना विधानसभा अध्यक्ष संजय गुप्ता, कैंट विधानसभा अध्यक्ष मदन सिंह मान, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जूही त्यागी, प्रदेश की महिला सचिव निरमेश त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहसान भारती, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तेजस चौहान, जिले के उपाध्यक्ष देश वीर, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गिरी, जिला उपाध्यक्ष रामबीर, जिला महासचिव जी.एस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष करण अग्रवाल, जिला सचिव वैभव मलिक, यासीन मलिक, विशाल शर्मा, अमित बागड़ी, बबली देवी, वसीम खान, लावड़ से वसीम मुखिया, वार्ड 75 से सलीम मंसूरी, वार्ड 55 से आबिद राजपूत, राकेश कुमार, यूसुफ पहलवान, बंटी कुमार, देव अग्रवाल, शहजाद सेफी, गोला बड से साहाब,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

अघोषित बिजली कटौती से आमजन मानस का जीना हुआ दूभर।

बारह घंटे से घरों में छाया अंधेरा।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 28 अगस्त (CY न्यूज) अघोषित बिजली कटौती ने कस्बावासियों व ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग समय में सात से आठ घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। असेनी पावर से जुड़े नोगवां फीडर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार खामियां दूर करने के बजाए कंट्रोल की कटौती का हवाला दे रहे हैं। उपभोक्ताओं ने महकमे के खिलाफ गुस्सा जताया है। सुबह हो या दिन का कोई समय बिजली की अघोषित कटौती से हर वक्त आमजन मानस जूझ रहा है। शाम के समय की हालत और बदतर है। सुबह उठने के समय बिजली गुल रह रही है। शुक्रवार की रात दस बजे विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे पुरवा महिपाल, नोगवां, अमरपुर, हरतौली, विजई पुरवा, सुंदरपुर, लछियामऊ, मुरलीपुरवा, सहित दस गांवों के लोगों को रात अंधेरे में काटनी पड़ी। जो कि शनिवार सुबह दस बजे के बाद बहाल हो सकी। सुबह लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया है कि अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो चुके हैं। विभाग बिजली का बिल समय पर जमा करवा लेता है। लेकिन बिजली की अघोषित कटौती सात से आठ घण्टों तक की जाती है।इस संबंध में विद्युत एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया है कि रात्रि में चली तेज हवा से फाल्ट आ जाने से समस्या उत्पन्न हुई थी। शीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू करवा दी जाएगी।

गाय टकराने से इंजन में आई खराबी के कारण बीस मिनट खड़ी रही नीलांचल एक्सप्रेस।

जोधपुर हावड़ा व अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 28 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर रानेपुर गांव में शनिवार की शाम पूरी से आनंदबिहार नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन से गाय टकरा गई। जिससे बम्फर हाईट में शव के लोथड़े फंसने ने लोको पायलट ने ब्रेक लगाते हुए एक्सप्रेस ट्रेन को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। जिससे पीछे आ रहीं एक्सप्रेस ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया। करीब बीस मिनट तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन की जांच कर पांच बजकर पांच मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। शनिवार की शाम रानेपुर गांव से निकलते समय पुरी से आनन्द बिहार (ट्रार्मिनल) की ओर जा रही एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई। हादसा होते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दी। इसके बाद गार्ड व परिचालन ने कंट्रोल रूम को पूरा मामला बताया। आनन-फानन स्टेशन कर्मचारी पहुंचे। इंजन में फंसे मांस के टुकड़ाें को बाहर निकालते हुए बम्फर हाईट को जांचा। सब ठीक होने पर ट्रेन चलाने की अनुमति गार्ड द्वारा दी गई। इस बीच करीब बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। अजमेर सियालदह एक्सप्रेस व जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को लूप लाइन से गुजारा गया। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया है कि रानेपुर गांव के पास एक्सप्रेस से गाय टकराने से नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर बीस मिनट खड़ी रही।

बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा।

अब तक पांच करोड़ कैश व ज्वैलरी बरामद।

पटना (एजेंसी) 27 अगस्त (CY न्यूज) आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस टीम ने शनिवार को बिहार के एक सरकारी इंजीनियर के घर पर छापा मारा। इंजीनियर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दो ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक करीब पांच करोड़ रुपये का कैश और आभूषण प्राप्त हुए हैं। नोटों की गिनती की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। शनिवार को विजिलेंस टीम ने संजय राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर छापा मारा। यहां पर टीम पहुंची तो सामने आया कि इंजीनियर सारा कैश अपने जूनियर इंजीनियर व कैशियर के यहां रखता है। इसके बाद विजिलेंस टीम ने यहां छापेमारी कर करीब पांच करोड़ कैश बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर संजय राय के आवास पर करीब 13 अधिकारी मौजूद हैं। डीएसपी सुजीत सागर ने बताया, इंजीनियर के किशनगंज स्थित परिसर में छापेमारी मी गई। यहां से कुछ दस्तावेज और जेवर बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया, नोटों की गिनती मशीन से की जा रही है। अब तक करीब दो करोड़ कैश की गिनती की जा चुकी है।

सीएम योगी ने हिंडन के निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण।

समय से काम पूरा करने के दिए निर्देश।

गाजियाबाद 27 अगस्त (CY न्यूज) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। हिंडन के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैशाली पीएसी वाहिनी में पहुंचने से पहले पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। वैशाली की 41 वीं वाहिनी पीएसी में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण के बाद सीएम योगी जल निगम गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद सीएम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के लिए  रवाना हुए।

कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़े तीन गांजा तस्कर।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार कि जनपद मेरठ पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर पूर्ण अँकुश लगाये जाने हेतु जारी सख्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी दौराला जनपद मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी कंकरखेडा के नेतृत्व में शनिवार को उ.नि सतीश कुमार व उनकी टीम द्वारा सरधना फ्लाईओवर डिवाईडर के पास से तीन गांजा तस्कर 1.यशदान पुत्र एहसान निवासी कस्वा लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ, 2 नाजिम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बलौनी जनपद बागपत, 3. ताजिम पुत्र साजिद निवासी कस्वा लाबड थाना इंचौली जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तीन किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।

घूस लेते पकड़ा गया एसडीएम का पेशकार।

मुकदमा खत्म कराने को मांगे थे तीन हजार।

लखनऊ 27 अगस्त (CY न्यूज) सदर एसडीएम में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। लखनऊ से आए टीम के अधिकारियों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय से उसे घूस के तीन हजार रुपये रंगे हाथों पकड़ लिया। अफसर उसे पकड़कर मिल एरिया थाने ले गए। वहीं कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई। अफसर से लेकर कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सदर तहसील में भ्रष्टाचार का खेल काफी दिनों से चल रहा था। यहां हर छोटे बड़े काम के रेट तय हैं। जो भी निर्धारित रेट देकर सिस्टम से काम कराता, उसका काम प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाता है। घूस के लिए गए पैसों में सभी का शेयर रहता है। बछरावां के चक इसिया निवासी गया प्रसाद का जमीनी विवाद में 151 में चालान किया गया था। जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित ने एसडीएम के पेशकार से मुकदमा खत्म कराने की बात की तो उसने आश्वस्त किया कि खत्म हो जाएगा। बस इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे। इस पर पीड़ित पैसे देने को तैयार हो गया। गया प्रसाद ने लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मुख्यालय में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पेशकार ने शनिवार को होने वाली पेशी में उसे पैसे लेकर आने को कहा था। इस पर वह एसडीएम कार्यालय पहुंच गया और एंटी करप्शन टीम के अफसर भी वहां मौजूद रहे। पेशकार अमित मौर्य ने जैसे ही उससे तीन हजार लिए, मौके पर ही टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम उसे लेकर मिल एरिया थाने पहुंची। टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि गया प्रसाद ने 22 अगस्त को मुख्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। पेशकार ने तीन हजार रुपये मांगे थे। उसे घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

सुभारती फाइन आर्ट्स कॉलेज शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में हुआ शुमार।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) बीवर एंड बी मीडिया प्राइवेट की अंतरराष्ट्रीय डिजिटल पत्रिका और कंटेंट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म स्कोप ऑफ एजुकेशन पत्रिका ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन को शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में शुमार किया है। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी। फाईन आर्टस कॉलिज के प्राचार्य डा.पिंटू मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के शीर्ष 10 संस्थानों में सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज का शुमार होने का श्रेय सुभारती विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं कॉलिज के शिक्षकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। उन्होंने बताया कि ये फाईन आर्ट कॉलिज द्वारा भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने का परिणाम है कि फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन एवं रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपलब्धि प्राप्त हुई है। फैशन विभागाध्यक्षा डा.नेहा सिंह ने कहा कि बीवर एंड बी मीडिया प्राइवेट की अंतरराष्ट्रीय डिजिटल पत्रिका और कंटेंट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म स्कोपअप एजुकेशन पत्रिका ने फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर फाइन आर्ट्स कॉलेज को शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में शुमार करते हुए उत्कृष्टता का सम्मान दिया हैं। उन्होंने कहा कि फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग द्वारा लम्बे समय तक चलने वाले फैशन को दी जाती है, जिसमें प्रमुख रूप से ईको फैशन के तहत पर्यावरण के हित में फैशन को प्रोत्साहित किया जाता है।

बच्चों में टोमैटो फीवर का खतरा बढा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) केरल सहित अन्य राज्यों में बच्चों में फैल रहे टोमैटो फीवर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी में कहा गया है बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चे बीमार लोगों से दूर रहे। सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि टोमैटो फीवर फैलने का बडा कारण साफ सफाई की कमी है । इस समय बीमारियों का मौसम चल रहा है। बच्चों के आसपास, घर में हर तरफ साफ-सफाई रखे।5 साल से कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है। इस उम्र के बच्चों को खास तौर पर बचाना है। गन्दी जगहों पर रहने से बचे व गंदी चीजों को छूने से बचे। सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गये है बुखार के जो भी मरीज आए उन पर विशेष नजर रखी जाए। पांच साल से कम उम्र के बच्चें जो भी बुखार के आ रहे है। उनकी जानकारी तत्काल दी जाए। ताकि उनका सैंपल जांच के आगे भेककर टोमैटो बुखार है या नहीं इसकी जांच की जा सके।

ये लक्षण दिखे तो हो सकता है टोमैटो बुखार:

पांच दिन तेज बुखार, दर्द के साथ कमजोरी-हाथ पैर में टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते, गले में दाने के साथ तेज दर्द, लार तक निगलने में दिक्कत, हाथ पैर में जोडों के पास दर्द आदि।

इन बातों को रखे ध्यान:

बच्चे में बुखार के लक्षण दिखाई दे तो उसे 5 से 7 दिन तक आइसोलेशन में रखे, बच्चों को रुमाल का इस्तेमाल करने के लगातार कहें।

डीपी पर जिलाधिकारी का फोटो लगा कर व्हाट्सएप पर मांगे पैसे, गिफ्ट।

दो माह में दूसरी बार आए ऐसे मैसेज।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) ठगी करने वाले भी नये नये तरीके इस्तेमाल कर रहे है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा की डीपी पर फोटो लगाकर व्हाट्सएप से पैसे व गिफ्ट मांगे जा रहे है। दो माह में ऐसा दूसरी बार हुआ है। जब साइबर क्राइम करने वालों ने ऐसी हरकत की है। डीएम दीपक मीणा जनता से अपील की है कि इस प्रकार के नम्बर या मैसेज पर कोई उत्तर न दें। जिस मोबाइल नम्बर से पैसे व उपहार मांगे जा रहे है। उसका नम्बर 9401137574 है। जिस पर जिलाधिकारी की डीपी पर फोटो लगा रखी है । इस नम्बर से अन्य अधिकारियों से पैसे व गिफ्ट मांगे जा रहे है। जबकि उक्त नम्बर डीएम दीपक मीणा का नहीं है और न ही इस नम्बर को जानते है। दो माह में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 8184946571 से इस तरह का फ्रॉड हुआ था। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के साथ जनता से अपील की है कि इस प्रकार को कोई मैसेज आता है तो उसको इग्नोर करें। पूर्व सीएमओ डा.राजकुमार  के नाम से भी फेक फेसबुक आईडी पर लोगों से दान मांगने की मामला सामने आया था। उस समय भी कई लोगों के साथ ठगी हुई थी।

मेरठ पहुंचे बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष।

मवाना में आर.एस.एस सह प्रांत प्रचारक की माता के निधन पर जताया शोक।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) प्रदेश में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शनिवार को मेरठ में मवाना में आर.एस.एस के सह प्रांत प्रचारक की माता के निधन पर शोक जताने के लिये पहुंचे। भूपेन्द्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मेरठ के मवाना में आर.एस एस के प्रांत प्रचारक विनोद के यहां पर शोक सभा में शामिल होने के लिये पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।आर.एस.एस के सह प्रांत प्रचारक विनोद की माता का चार दिन पूर्व स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोई खास बात नहीं की। केवल कार्यकत्ताओं से औपचारिक भेंट की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसको निभाना है आगे की योजना पर जल्द की कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा भाजपा का कार्यकर्त्ता वो व्यक्ति है जो 365 दिन 24 घंटे सक्रिय रहता है। जनता और कार्यकर्त्ता ही हमारे भगवान है। मै पार्टी का कार्यकर्त्ता हूँ । उन्होंने इशारो इशारो में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को चुनाव में जुट जाने का संकेत भी दिया। उन्होंने कहा चुनाव ही हमारी चुनौती ओर जीत का लक्ष्य है।

घर में निकला 15 फीट का अजगर, सहमे लोग।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।

बिजनौर 27 अगस्त (CY न्यूज) जिम कार्बेट पार्क से सटे कालागढ़ इलाके के एक घर में अजगर निकल गया। मकान मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामला कालागढ़ की वर्कचार्ज कालोनी का है। यहां के सब्बीर के घर में शनिवार सुबह अजगर दिखा। शोर मचाते हुए घर के लोग बाहर निकल गए। मौके पर पहुंचे लोग भी अजगर को देखकर दहशत में आ गए। भयभीत गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को अपने कब्जे में लिया। रेस्क्यू टीम के इंचार्ज कुमार दीपक ने बताया कि ग्रामीणों ने सब्बीर के घर में अजगर घुसने की सूचना दी। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर करीब 16 फीट लंबा था। वजन लगभग 30 किलो। अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया गया है।

यू.पी.आई पेमेंट करते वक्त भूलकर न करें ये गलतियां, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली।

नई दिल्ली 27 अगस्त (CY न्यूज) यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई मौजूदा वक्त का सबसे पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन बनकर उभरा है। यू.पी.आई पेमेंट एक बेहद आसान पेमेंट ऑप्शन है। जिसकी मदद से चंद मिनटों में एक-दूसरे को इंस्टैंट फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।किसी भी अनजान नंबर से एक्सेप्ट करने या फिर किसी भी अनजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए। यूजर्स को किसी भी नंबर पर पेमेंट करने से पहले डबल-चेक कर लेना चाहिए। पेमेंट रिसीव करने के दौरान पिन की जानकारी मांगने के कई मामले सामने आये हैं। जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बनते हैं। बता दें कि फंड रिसीव करने के लिए किसी भी पिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई पैसे भेजने से पहले आपके पिन मांगने की बात कहता है, तो सावधान हो जाना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे मैसेंजर से कई बार पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग की जाती है। लेकिन ऐसा करके वक्त सावाधान रहना चाहिए या फिर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपके दोस्त और रिश्तेदार की फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे ट्रांसफर करने के मामले सामने आये हैं। मार्केट में कई तरह के फेस यू.पी.आई  ऐप्लीकेशन मौजूद हैं, जो यूजर्स की यू.पी.आई डिटेल चोरी करने काम करते हैं। यह एक तरह के क्लोन ऐप होते हैं, जो दिखने में बिल्कुल ओरिजनल ऐप की तरह होते हैं। जिनसे यूजर्स का संवेदनशील डेटा चोरी किया जा सकता है। ऐसे में सिटी बैंक की तरफ से मोदी भीम, पी.एच.आई.एम पेमेंट-यू.पी.आई गाइड, भीम मोदी ऐप, भीम बैंकिंग गाइड ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। किसी अजनबी के साथ पिन ना साझा करें, फोन में एंटी वायरस और बॉयोमेट्रिक रिकग्निशन सॉफ्वेयर इंस्टॉल रखे, अनजान लिंक्स और सोर्स ना ओपन करें, हमेशा सुरक्षित वाई-फाई का यूज करें।

रोना बंद न करने पर मां ने बेटे को हाईवे पर फेंका।

कार से कुचलकर मासूम की मौत।

बागपत 27 अगस्त (CY न्यूज) बच्चे को अपनी कोख में रखने के दौरान तमाम तरह के दर्द झेलने वाली मां इतनी निर्दयी हो गई कि बच्चे का रोना नहीं बर्दाश्त कर सकी। बच्चे के लगातार रोने से कुपित मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को हाई-वे पर फेंक दिया। जिसकी तेज गति से जा रही कार से कुचलकर मौत हो गई।आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई जा रही है। बागपत निवासी महिला सीता अपने डेढ़ वर्षीय बेटे काला को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नगर के केनरा बैंक के पास खड़ी थी। उस दौरान बच्चा बहुत रो रहा था। महिला के प्रयास के बावजूद बच्चा चुप नहीं हुआ। इसके बाद महिला ने अचानक गुस्से में बच्चे को हाईवे पर फेंक दिया। तभी वहां से तेज गति से गुजर रही कार ने बच्चे को कुचल दिया। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में राहगीर बच्चे को सी.एच.सी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हादसे की चश्मदीद बच्ची ने रोते हुए कहा कि उनकी माता ने भाई को सड़क पर फेंका है। वहीं मासूम बच्चे की मौत से हर कोई दुखी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। उधर, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई गई है। हर बिंदु पर जांच चल रही है।

भाजपा सरकार में हर वर्ग खुशहाल: आदेश फौजी।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को यूपी भवन, नई दिल्ली में सिवालखास विधानसभा से मनिन्दर पाल सिंह पूर्व प्रत्याशी एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक चैयरमेन के नेतृत्व में भेंट देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मतदाता संघ, पंडित आदेश फौजी ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग खुशहाल हैं गरीब लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जितने विकास कार्य इस सरकार में हुए हैं अन्य किसी सरकार में नहीं हुएं हैं महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। पुलिस के डर से अपराधियो ने अपराध करने छोड़ दिए हैं आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से पुर्ण बहुमत से भाजपा पार्टी दोबारा से सरकार बनाएगी सर्व समाज हमारे साथ हैं। इस अवसर पर  भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय महासचिव वैध सुरेश पूनिया एवं चौधरी कुंवरपाल सिंह व योगेश गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, पंकज पूनिया ,कृष्णपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

मोदी एकेडमी व सरफराज 11 के बीच मैच खेला गया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को उमेश मोदी एकेडमी व सरफराज 11 के बीच मैच खेला गया। उमेश मोदी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 25 ओवरों में 8 विकेट पर 196 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। अंतरिक्ष 48, शिवांग 40, आयुष 25 व हर्षित और अवनीश ने 18-18 रन बनाए। सरफराज 11 के गेंदबाज सरफराज ने 3 व अनस ने 2  विकेट लिए। सरफराज 11 लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.1 ओवरों में मात्र 54 रनो पर ढेर हो गई। अनस ने 19 व शाहिद ने 10 रन बनाए। उमेश एकेडमी के गेंदबाज, कुणाल तंवर ने 5 व लक्षित ने 2 विकेट लिए। उमेश मोदी एकेडमी ने यह मैच 140 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे वह बेस्ट बॉलर सरफराज को पंचवटी कॉलेज के अध्यापक विनोद बालियान, अवनीश, कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

खेलो इंडिया अभियान के तहत वेंक्टेश्वरा में अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता "स्पर्धा 2022" का शानदार शुभारंभ।

पढाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियां भी छात्रों के लिए आवश्यक: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

खेल आपको बेहतर बनाता है और शारीरिक एवं मानसिक विकास करता है: डा.राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विभागिय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल, रस्साकशी, बॉलीबॉल एवं बैडमिन्टन आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें फोर्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा सभी प्रतियागिताओं में उत्तम प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, मेरठ कैम्पस डायरेक्टर डा.प्रताप सिंह आदि ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों भी छात्रों के लिए आवश्यक हैं। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि खेल आपको बेहतर बनाता है और शारीरिक एवं मानसिक विकास भी करता है। कार्यक्रम को कुलपति डा.पी.के भारती, कैम्पस डयरेक्टर डा.प्रताप सिंह एवं रजिस्ट्रार रवि शंकर ने भी संबोधित किया। सर्वप्रथम डी.फार्मा एवं बी.फार्मा के छात्रों के बीच फुटबॉल का मैच हुआ जिसमें डी.फार्मा के छात्रों 4-2 से मैच जीत लिया। उसके पश्चात बी.एड एवं इन्जीनियरिंग के छात्रों के बीच रस्साकशी का मैच हुआ, जिसमें बी.एड के छात्रों ने विजय प्राप्त की। डीफार्मा एवं बी.एड के द्वारा बॉलीबॉल का मैच खेला गया, जिसमें डीफार्मा की टीम विजयी रही। सभी विजयी छात्रों को अधिकारियों द्वारा मैडल एवं खेलकूद प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी.एड डायरेक्टर डा.बी.सी दूबे, रजिस्ट्रार रवि शंकर, डा.संजय तिवारी, डा.सुन्दर सिंह, रजिस्ट्रार एफिलेशन विकास कौशिक, प्रिंसीपल फार्मेसी योगेश बरसिलिया, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, रितु वर्मा, स्वाति काम्बोज, पूजा शर्मा, लक्ष्मी सैनी, गौरव वशिष्ठ, धीरज कटारिया, रवि कुमार, पंकज, सिद्वार्थ, खेलकूद कोच अभिनव राणा, बाबूराम एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 82वें हफ्ते का आयोजन।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 82वें हफ्ते का आयोजन संवाद फाउंडेशन के संरक्षक सत्यपाल दत्त शर्मा के सहयोग से शनिवार को अपराह्न 1 बजे देहली गेट स्थित शनी मंदिर पर भिक्षुओं और राहगीरों को चना चाट का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रशांत कौशिक, अश्वनी कौशिक, सत्यपाल दत्त शर्मा, आदित्य शर्मा, वत्सल कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अनवार कुरेशी व शकील रजा ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) शनिवार को दिल्ली के उत्तर प्रदेश संगम भवन में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरेशी व शकील रजा ने स्वागत किया। इस दौरान मुदस्सिर चौहान, अनस, गुलशन अली राणा, मुस्तकीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Saturday, 27 August 2022

नेत्र दान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक।

मेरठ 26 अगस्त (CY न्यूज) मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा.वी.डी पाण्डेय ने बताया कि दिनाँक 25 अगस्त 2022 को लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में नेत्र दान पखवाड़ा अंतर्गत नेत्र दान हेतु नेत्र रोग ओ.पी.डी में परामर्श हेतु आये रोगियों का जनजागरण किया गया। नेत्र रोग विभाग की आचार्य डा.अलका गुप्ता ने  मरीजों को संबोधित किया तथा नेत्र दान हेतु प्रेरित किया।प्रधानाचार्य डा.आर.सी गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़े के अंतर्गत कल दिनाँक 27/08/22 को सुबह 9 बजे नेत्र दान जन जागरण रैली निकाली जाएगी। यह रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय पर्चा काउंटर के सामने स्थित लॉन से रवाना होगी। इस अवसर पर डा.जयश्री द्विवेदी, डा.अनु मलिक, डा.साधना, अरविंद कुमार तिवारी, डा.मोनिका, विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले।

नई दिल्ली (एजेंसी) 26 अगस्त (CY न्यूज) देश में शुक्रवार को फिर कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ों पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के कुल 10,256 मामले सामने आए हैं। हालांकि, देश में कोरोना से लोग बड़ी संख्या में रिकवर भी हो रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 13,528 लोग ठीक भी हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,340 मामलों की कमी हुई है। देश में अब सक्रिय मामले घटकर 90,707 हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 89 हजार 176 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से 5 लाख 27 हजार 556 जानें जा चुकी हैं।

सीएम योगी के ओएसडी का सड़क हादसे में निधन।

गोरखपुर 26 अगस्त (CY न्यूज) बस्ती जिले में गुरुवार आधीरात बाद करीब 1:00 बजे सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोती लाल सिंह का निधन हो गया। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ओएसडी मोती लाल की मौत पर संवेदना जताई है। यह हादसा गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। मोती लाल सिंह की पत्नी को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ चिकित्सालय लाया गया। मोती लाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मोती लाल नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। वह मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय और जनता दर्शन आदि में समन्वयक की भूमिका निभाते थे।

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...